इंडियन नेवी ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) दिवंगत जनरल बिपिन रावत की स्मृति में दो अवार्ड की घोषणा की है. इस वर्ष की ट्रॉफी नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार द्वारा प्रदान की जाएगी.
इस अवार्ड की घोषणा इंडियन नेवी ने गुरुवार को दिवंगत जनरल की 65वीं जयंती की पूर्व संध्या पर किया. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने इन अवार्ड के बारें में जानकारी दी है.
On the occasion of his 65th birth anniversary on 16 March 2023, the Indian Navy fondly remembers Late General Bipin Rawat, the first Chief of Defence Staff of the Indian Armed Forces.
— PIB India (@PIB_India) March 15, 2023
Read here: https://t.co/s1iT75kGB1 pic.twitter.com/j4OaZ10QSh
कौन से दो अवार्ड की हुई घोषणा?
मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित दिवंगत जनरल बिपिन रावत के नाम पर जिन दो अवार्ड की घोषणा की गयी है, उनमे से पहला अवार्ड 'योग्यता के समग्र क्रम में प्रथम रहने वाली महिला अग्निवीर प्रशिक्षु' को दिया जायेगा. साथ ही दूसरा अवार्ड गोवा के नेवल वॉर कॉलेज (NWC) में नेवल हायर कमांड कोर्स कर रहे 'मोस्ट स्पिरिटेड ऑफिसर' को दिया जायेगा.
इस वर्ष नौसेना के प्रीमियर में नौसेना अग्निवीरों के पहले बैच की 'पासिंग आउट परेड' के दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार द्वारा चालू वर्ष की ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. गौरतलब है कि नाविक प्रशिक्षण केंद्र आईएनएस चिल्का में अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण जारी है.
जनरल विपिन रावत की 65वीं जयंती:
दिवंगत जनरल विपिन रावत की 65वीं जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है. बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 में पौड़ी गढ़वाल जिले, वर्तमान उत्तराखंड राज्य के पौड़ी शहर में एक हिंदू गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था. रावत की शिक्षा देहरादून के कैम्ब्रियन हॉल स्कूल और सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला में हुई थी.
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ:
दिवंगत जनरल विपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किये गए थे. रावत को 16 दिसंबर 1978 को 5वीं बटालियन, 11 गोरखा राइफल्स में पहली बार नियुक्त किया गया था. भारत सरकार ने 17 दिसंबर 2016 को दो और वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरलों, प्रवीण बख्शी और पी.एम. हारिज के स्थान पर, रावत को 27वें थल सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया था.
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई थी मृत्यु:
8 दिसंबर, 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मृत्यु हो गयी थी. जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सैन्य अधिकारीयों की भी मौत हो गयी थी.
पद्म विभूषण से किया गया था सम्मानित:
पहले CDS दिवंगत जनरल विपिन रावत को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. इसके अतिरिक्त उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था.
इसे भी पढ़ें:
US Ambassador to India: एरिक गार्सेटी बनाये गए भारत में अमेरिका के अगले राजदूत, दो साल से खाली था पद
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 15 मार्च 2023 – फीफा वर्ल्ड कप का नया प्रारूप, चैटबॉट GPT-4
Comments
All Comments (0)
Join the conversation