US Ambassador to India: एरिक गार्सेटी बनाये गए भारत में अमेरिका के अगले राजदूत, दो साल से खाली था पद

जो बाइडन प्रशासन ने भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) को नियुक्त किया है. भारत में किसी अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति लगभग दो साल बाद की गयी है. 

भारत में अमेरिका के अगले राजदूत
भारत में अमेरिका के अगले राजदूत

जो बाइडन प्रशासन ने भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) को नियुक्त किया है. भारत में किसी अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति लगभग दो साल बाद की गयी है. दरअसल, यह पद पिछले दो साल से खाली था.

इससे पहले केनिथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे. उनकी नियुक्ति अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में की गयी थी. अमेरिकी सरकार ने जनवरी 2021 में उन्हें वापस बुला लिया था. अमेरिकी सीनेट ने गार्सेटी की नियुक्ति की पुष्टि की.

वर्ष 2021 में नॉमिनेट हुए थे गार्सेटी:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के वफादार गार्सेटी को, लगभग पांच साल पहले तक डेमोक्रेटिक पार्टी के उभरते सितारों में से एक के रूप में देखा जाता था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गार्सेटी को इस पद के लिए पहली बार जुलाई 2021 में नामित किया था. उस समय उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई थी क्योंकि संसद में डेमोक्रेटिक पार्टी के पास पर्याप्त वोट नहीं था. गार्सेटी को नामित किये जाने के लगभग दो साल बाद यह पद मिला.  

सीनेट ने भारत में अमेरिकी राजदूत बनने के लिए गार्सेटी के नामांकन को आगे बढ़ाते हुए 52-42 के अंतर से वोटिंग की. सीनेट की विदेश संबंध समिति ने भी गार्सेटी के भारत के राजदूत बनने के पक्ष में मतदान किया. 

कौन है एरिक गार्सेटी?

एरिक माइकल गार्सेटी एक अमेरिकी पॉलिटिशियन और डिप्लोमेट है, इनका जन्म 4 फरवरी, 1971 को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हुआ था. उनके पिता गिल गार्सेटी, पूर्व लॉस एंजिल्स काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी थे. 

गार्सेटी ने राजनीति विज्ञान और शहरी नियोजन के एक्सपर्ट है उन्होंने 1992 में जॉन जे स्कॉलर के रूप में कोलंबिया विश्वविद्यालय से कला स्नातक की डिग्री हासिल की है. 

उन्होंने 1993 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में मास्टर ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स की डिग्री हासिल की है. 

एरिक गार्सेटी का पॉलिटिकल करियर:

एरिक गार्सेटी लॉस एंजिल्स के 42वें मेयर के रूप में जुलाई 1, 2013 - दिसंबर 12, 2022 तक अपनी सेवाएं दी थी. गार्सेटी ने 8 सितंबर, 2011 को अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. वह 100 वर्षों में शहर के सबसे कम उम्र के मेयर बने थे और वह पद ग्रहण करने वाले पहले यहूदी व्यक्ति थे.

लॉस एंजिल्स सिटी काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में 1 जनवरी, 2006 से 12 जनवरी, 2012 तक कार्यभार संभाला था. उन्होंने एलेक्स पाडिला का स्थान लिया था.

एनवायरनमेंट के लिए किये है सराहनीय काम:

एनवायरनमेंट और क्लाइमेट चेंज के लिए उन्होंने कई सराहनीय काम किये है. वह क्लाइमेट मेयर्स नाम की संस्था के को-फाउंडर भी है. जलवायु परिवर्तन के लिए उन्होंने अपने साथी मेयरों को भी प्रोत्साहित किया था. साथ ही उन्होंने मेयरों को पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट को अपनाने के लिए प्रेरित किया था. वह क्लाइमेट चेंज से जुड़े नेटवर्क C40 सिटीज के चेयरमैन है, जिसका नेटवर्क दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है.  

प्रभावित हो सकते थे भारत के साथ रिश्ते:

भारत जैसे महत्वपूर्ण देश में 2 साल से कोई भी स्थायी राजदूत नहीं था, जिसका असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ सकता था. भारत जैसे देश में अमेरिका के राजदूत का काफी महत्व है. एक राजदूत दो देशों में बीच के संबंधो को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और आपसी किसी मुद्दे के हल को खोजने में अहम रोल अदा करते है.

इसे भी पढ़ें:

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 15 मार्च 2023 – फीफा वर्ल्ड कप का नया प्रारूप, चैटबॉट GPT-4

GPT-4: OpenAI ने लांच किया एडवांस चैटबॉट GPT-4, जानें चैटजीपीटी से कैसे है अलग?

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play