Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अभिनेता समीर खाखर, फीफा वर्ल्ड कप का नया प्रारूप, चैटबॉट GPT-4 आदि शामिल हैं.
OpenAI ने लांच किया एडवांस चैटबॉट GPT-4
अमेरिका की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म OpenAI ने ChatGPT की सफलता के बाद एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट GPT-4 को लांच किया है. इसे ChatGPT के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है. चैटबॉट फर्म OpenAI का कहना है कि GPT-4 अधिक रचनात्मक और विश्वसनीय है, साथ ही यह पिछले मॉडल GPT-3 की तुलना में बहुत अधिक एडवांस है. OpenAI ने हाल ही में GPT-4 पेश किया है जिसे चैटजीपीटी से भी एडवांस बताया जा रहा है, यह यूजर द्वारा दिए गए टास्क को सफलतापूर्वक पास कर रहा है. कंपनी ने उन परीक्षाओं की एक लिस्ट भी जारी की है जिसे GPT-4 ने अच्छे स्कोर के साथ सफलतापूर्वक पास किया है.
दुनिया के टॉप 50 प्रदूषित शहरों में भारत के 39 शहर
स्विस फर्म IQAir ने हाल ही में 'वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट-2022' जारी की है. जिसमें दुनिया के विभिन्न देशों के शहरों को रैंकिंग दी गयी है. इस लिस्ट में टॉप 50 प्रदूषित शहरों में 39 भारतीय शहर शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, सबसे प्रदूषित भारतीय शहरों का PM2.5 स्तर 53.3 दर्ज किया गया. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सबसे खराब वायु गुणवत्ता के मामले में भारत और पाकिस्तान की स्थिति अच्छी नहीं है. यहां लगभग 60% आबादी उन क्षेत्रों में रहती है जहां PM2.5 पार्टिकल की सांद्रता, WHO की गाइड लाइन से कम से कम सात गुना अधिक है.
दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का निधन
दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें 1980 के दशक के क्लासिक सीरियल 'नुक्कड़' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था. समीर को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मंगलवार को मुंबई के बोरीवली के एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके अगले दिन उनका निधन हो गया. उनके भाई गणेश ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण उनका निधन हुआ. वह टीवी शो 'नुक्कड़' और 'सर्कस' में अपनी भूमिकाओं से फेमस हुए थे. उन्होंने 'श्रीमान श्रीमति' और 'अदालत' में भी काम किया था. साथ ही उन्होंने 'हंसी तो फंसी', 'जय हो', 'पटेल की पंजाबी शादी' सहित कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं थी.
फीफा वर्ल्ड कप का नया प्रारूप हुआ जारी
फीफा विश्व कप 2026 जिसका आयोजन कनाडा, मैक्सिको और यूएसए में किया जायेगा, उनके तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसका ऐलान फीफा परिषद ने ग्रुप स्टेज प्रारूप में संशोधन के साथ किया है. 2026 फीफा विश्व कप फाइनल डेट 19 जुलाई निर्धारित की गई. इस टूर्नामेंट में 48 टीमों को 12 ग्रुप में रखा गया है. 12 ग्रुप्स के साथ पहली बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किया जायेगा. अगले होने वाले वर्ल्ड कप में 48 टीमें हिस्सा लेंगी पिछले आयोजनों में 32 टीमें भाग ले रही थी. अब इस टूर्नामेंट को पहले से कही अधिक बड़ा बना दिया गया है.
भारत में H3N2 वायरस का प्रकोप हुआ तेज
भारत में H3N2 वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की. राज्यों को अलर्ट पर रहने और स्थिति की निगरानी करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. H3N2 इन्फ्यूएंजा का संक्रमण देश में पहले भी फ़ैल चुका है. इस बार भी यह वायरस देश की कई भागों में फ़ैल चुका है. दिल्ली एनसीआर में भी इसका प्रकोप देखा जा रहा है. सरकार इसको लेकर काफी सतर्क है. इन्फ्लुएंजा A वायरस सबटाइप H3N2 (A/H3N2) वायरस का एक सबटाइप है, जिससे इन्फ्लूएंजा (फ्लू) का संक्रमण फैलता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation