FIFA World Cup 2026: क्या है फीफा वर्ल्ड कप का नया प्रारूप, जानें अब कितने मैच खेलें जायेंगे वर्ल्ड कप में?
कनाडा, मैक्सिको और यूएसए में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप 2026 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसका ऐलान फीफा परिषद ने ग्रुप स्टेज प्रारूप में संशोधन के साथ किया है.

फीफा विश्व कप 2026 जिसका आयोजन कनाडा, मैक्सिको और यूएसए में किया जायेगा, उनके तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसका ऐलान फीफा परिषद ने ग्रुप स्टेज प्रारूप में संशोधन के साथ किया है.
2026 फीफा विश्व कप फाइनल डेट 19 जुलाई निर्धारित की गई. इस टूर्नामेंट में 48 टीमों को 12 ग्रुप में रखा गया है. 12 ग्रुप्स के साथ पहली बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किया जायेगा.
यह निर्णय पूरी तरह से समीक्षा पर आधारित था, जिसमें खेल की अखंडता, टीम यात्रा, वाणिज्यिक और खेल आकर्षण, साथ ही टीम और प्रशंसक अनुभव पर विचार किया गया है.
An important date for the diary 👀📆
— FIFA (@FIFAcom) March 14, 2023
The FIFA Council has confirmed when the @FIFAWorldCup 2026 final will take place – as well as the format for the first-ever 48-team edition. pic.twitter.com/fdXZkLfTvh
फीफा वर्ल्ड कप का नया प्रारूप:
अगले होने वाले वर्ल्ड कप में 48 टीमें हिस्सा लेंगी पिछले आयोजनों में 32 टीमें भाग ले रही थी. अब इस टूर्नामेंट को पहले से कही अधिक बड़ा बना दिया गया है.
फीफा परिषद ने सर्वसम्मति से फीफा विश्व कप 2026 के ग्रुप फेज में चार के 12 समूहों के प्रस्तावित संशोधन को मंजूरी दे दी है.
प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें और ग्रुप्स से आठ सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान की टीमें अब अंतिम 32 टीमों के दौर में आगे बढ़ेंगी. साथ ही अब ग्रुप स्टेज से फाइनल तक सात के बजाय आठ गेम खेलने होंगे.
2026 विश्व कप होगा सबसे बड़ा:
यह पहला मौका होगा जब फुटबॉल वर्ल्ड कप इतना लंबा होने जा रहा है. इससे पहले कभी भी किसी एक संस्करण में 48 टीमें शामिल नहीं हुई हैं. 2026 संस्करण के मूल योजना में कुल 80 मैच थे लेकिन मैचों की संख्या बढ़ाकर 104 करने के निर्णय लिया गया है.
तीन देशों में होने वाला पहला वर्ल्ड कप:
वर्ष 2026 फुटबॉल संस्करण का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की सह-मेजबानी में किया जायेगा. 2026 फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल 19 जुलाई को खेला जायेगा. पिछले साल कतर में हुए 32 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें 29 दिनों में कुल 64 मैच खेले गए थे.
मैक्सिको की बात करें तो वर्ष 1986 में वर्ल्ड कप की मेजबानी किया था. वही संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1994 में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था, तब केवल 24 टीमें शामिल हुई थी.
क्लब टूर्नामेंट की क्या है अपडेट?
फीफा ने बताया कि 32-टीम के क्लब विश्व कप का आयोजन जून 2025 से हर चार साल में खेला जाएगा, जो फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो द्वारा की गयी घोषणा की पुष्टि करता है.
साथ ही यह भी घोषणा की गयी कि 2021-2024 के कन्फेडरेशन चैंपियन नए क्लब विश्व कप में खेलने के पात्र होंगे, जिसका अर्थ है कि रियल मैड्रिड और चेल्सी क्लब पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं.
फीफा क्लब विश्व कप का वर्तमान संस्करण सात टीमों के साथ आयोजित किया जा रहा था, अब इसके स्थान पर 2024 से स्वीकृत एक नई वार्षिक क्लब प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
🔘 International match calendars approved
— FIFA (@FIFAcom) March 14, 2023
🔘 @FIFAWorldCup 2026 format confirmed
🔘 Dedicated task force on player welfare established
🔘 Additional transfer reforms agreed
Find out more on the key decisions made at the latest FIFA Council meeting: https://t.co/vGB8kDUnfF pic.twitter.com/MkUATQ0ksC
इसे भी पढ़ें:
GPT-4: OpenAI ने लांच किया एडवांस चैटबॉट GPT-4, जानें चैटजीपीटी से कैसे है अलग?
IQAir Report: दुनिया के टॉप 50 प्रदूषित शहरों में भारत के 39 शहर, जानें कौन-सा देश है सबसे प्रदूषित
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS