दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल 'नुक्कड़' फेम, दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का निधन, जानें उनके बारें में
दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें 1980 के दशक के क्लासिक सीरियल 'नुक्कड़' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था.

दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें 1980 के दशक के क्लासिक सीरियल 'नुक्कड़' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था.
समीर को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मंगलवार को मुंबई के बोरीवली के एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके अगले दिन उनका निधन हो गया. उनके भाई गणेश ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण उनका निधन हुआ.
Veteran actor Sameer Khakhar passes away, confirms his brother Ganesh Khakhar.
— ANI (@ANI) March 15, 2023
"He experienced some respiratory issues yesterday morning, we called the doctor & he told us to get him admitted. We took him to hospital & he was admitted to ICU. He then had multiple organ failures… https://t.co/xfZpMdwZiw pic.twitter.com/l41ZiDaxzv
दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल 'नुक्कड़' से हुए थे फेमस:
1980 के दशक के दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल 'नुक्कड़' से वह फेमस हो गये थे. उसमें उन्होंने खोपड़ी का रोल प्ले किया था. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1987 में की थी और फिल्म फिल्म 'जवाब हम देंगे' में अभिनय किया था.
शहंशाह जैसी फिल्मों ने भी किया था काम:
अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत में उन्होंने छोटे-मोटे रोल से दर्शको का दिल जीता. इसके अलावा उन्होंने शहंशाह, मेरा शिकार, गुरु, परिंदा, नफरत की आंधी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. एक समय के बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा को छोड़ कर अमेरिका चले गए थे, लेकिन फिर उन्होंने हिंदी सिनेमा का रुख किया था.
समीर का फिल्मी करियर:
समीर खाखर का करियर लगभग चार दशकों तक था. वह टीवी शो 'नुक्कड़' और 'सर्कस' में अपनी भूमिकाओं से फेमस हुए थे. उन्होंने 'श्रीमान श्रीमति' और 'अदालत' में भी काम किया था. साथ ही उन्होंने 'हंसी तो फंसी', 'जय हो', 'पटेल की पंजाबी शादी' सहित कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं थी.
इसके अलावा समीर ने जी5 की वेब सीरीज सनफ्लॉवर में भी नजर आए. समीर ने 2020 में नवाजुद्दीन की फिल्म सीरियस मैन में पॉलिटिशियन का किरदार निभाकर सुर्खियाँ बटोरी थी.
वर्ष 2021 में, खाखर ने एक फिल्म पत्रकार के एक ट्वीट के बाद सुर्खियां बटोरीं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को सूचित किया गया था कि अभिनेता खाखर काम की तलाश में हैं. इस खबर ने एक बार फिर से लोगों का ध्यान खिंचा.
फिल्मकार हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि:
फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने उनके निधन का समाचार मिलने पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और एक ट्वीट सन्देश में लिखा कि ''नुक्कड़ में उनके प्रतिष्ठित चरित्र के बाद किसी कारण से मुझे कॉलेज में खोपडी उपनाम दिया गया था, उस समय के मेरे सबसे करीबी दोस्त अब भी मुझे खोपड़ी बुलाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ओजी को अलविदा कहने का समय आ गया है. अलविदा समीर खाखर, यादों के लिए धन्यवाद," उनके अतिरिक्त फिल्म इंडस्ट्री के अन्य कलाकरों ने भी समीर के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की है.
For some reason I was nicknamed Khopdi in college after his iconic character in Nukkad. My closest friends from the time still call me Khopdi. But I guess it’s time to say goodbye to the OG. Goodbye Sameer Khakhar. Thank you for the memories. pic.twitter.com/WCpL1Iizbj
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 15, 2023
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Hindi One Liners: 15 मार्च 2023 - फीफा वर्ल्ड 2026, चैटबॉट GPT-4
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 15 March 2023 - चैटबॉट GPT-4 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS