देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने के. कृतिवासन (K. Krithivasan) को कंपनी का नया सीईओ और एमडी नामित किया है. टीसीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO राजेश गोपीनाथन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था.
22 वर्षों से अधिक समय से टीसीएस में कार्य कर रहे गोपीनाथन पिछले 6 वर्षों से कंपनी के एमडी व सीईओ थे. अब टीसीएस का नेतृत्व के. कृतिवासन (K. Krithivasan) करेंगे.
हालांकि गोपीनाथन के अचानक पद छोड़ने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. लेकिन कंपनी ने कहा कि वह अपने अन्य हितों को आगे बढ़ाना चाहते हैं. टीसीएस बोर्ड ने 16 मार्च, 2023 से के. कृतिवासन को सीईओ नामित कर दिया है.
TCS CEO Rajesh Gopinathan quits; co appoints K Krithivasan as CEO Designate with immediate effect: Statement
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2023
कौन है के. कृतिवासन?
टीसीएस बोर्ड ने 16 मार्च, 2023 से के कृतिवासन को सीईओ के पद पर नामित किया है. कृतिवासन कंपनी में कोई नए नहीं है, वह बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेसज एंड इंश्योरेंस (बीएफएसआई) बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष और ग्लोबल हेड थे जो TCS के राजस्व योगदान, सौदों और व्यवसाय के मामलों का प्रमुख वर्टिकल है.
के कृतिवासन मद्रास विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है. वह आईआईटी कानपुर से इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग (Industrial and Management Engineering) में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.
के. कृतिवासन वर्ष 1989 में टीसीएस में शामिल हुए थे, वह कंपनी में 34 वर्षों से अधिक समय से जुड़े हुए है. वह कंपनी में विकास रणनीतियों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने साथ ही वित्तीय प्रदर्शन में सुधार करने और बाजार की स्थिति को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये है.
कंपनी में आईटी प्रोग्राम गवर्नेंस स्थापित करने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. वह टीसीएस इबेरोअमेरिका (TCS Iberoamerica) टीसीएस आयरलैंड के निदेशक मंडल और टीसीएस टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन एजी (TCS Technology Solutions AG) के पर्यवेक्षी बोर्ड के सदस्य भी हैं.
TCS Announces Leadership Change. Rajesh Gopinathan to Step Down as CEO & MD; K Krithivasan appointed as CEO Designate. https://t.co/jgPlgdFj83
— Tata Consultancy Services (@TCS) March 16, 2023
राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफे के बाद क्या कहा?
राजेश गोपीनाथन ने अपने पद से इस्तीफे के बाद एक बयान में कहा की ''मैंने कंपनी में 22 वर्ष के रोमांचक कार्यकाल का पूरी तरह से आनंद लिया. चंद्रा के साथ काम करना मेरे लिए ख़ुशी की बात है, उन्होंने हमेशा मुझे सलाह दी है.
राजेश गोपीनाथन ने आगे बताया कि पिछले छः वर्षो से इस प्रतिष्ठित संगठन का नेतृत्व अधिक समृद्ध रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि दो दशकों के साथ के. कृतिवासन के साथ काम करने के बाद मुझे भरोसा है कि वह टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार है.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज:
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक आई टी मल्टीनेशनल कंपनी है जो टाटा ग्रुप का हिस्सा है. TCS, 25 अगस्त 2004 को सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी बनी थी. इसकी स्थापना 1968 में जे आर डी टाटा द्वारा की गयी थी. इसका मुख्यालय मुंबई में है, इसके वर्तमान चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन है.
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation