IPL: भारत का यह बैंक बना मुंबई इंडियंस का ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर, जानें कितने साल का हुआ करार
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मुंबई इंडियंस के साथ ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर के रूप में तीन साल के लिए करार किया है. इसके साथ ही फ़र्स्ट बैंक की क्रिकेटिंग साझेदारी भी शुरू हो गयी है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मुंबई इंडियंस के साथ ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर के रूप में तीन साल के लिए करार किया है. इसके साथ ही फ़र्स्ट बैंक की क्रिकेटिंग साझेदारी भी शुरू हो गयी है.
मुंबई इंडियंस और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बीच साझेदारी नैतिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारी और डिजिटल इनोवेशन के प्रति, दो मजबूत ब्रांडों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह साझेदारी IDFC फर्स्ट बैंक को दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के साथ जुड़ने का एक शानदार अवसर देगी.
The team you bank on for your annual dose of nail-biting finishes now banks with us. Here's to a partnership jo duniya hila degi!
— IDFC FIRST Bank (@IDFCFIRSTBank) March 16, 2023
Gear up for an exciting T20 season with IDFC FIRST Bank as @mipaltan Official Banking Partner.#IDFCFIRSTBank #AlwaysYouFirst #MumbaiIndians pic.twitter.com/SU0Dnxzjdo
सकारात्मक बदलाव की एक पहल:
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और मुंबई इंडियंस अपने ग्राहकों और प्रशंसकों के अनुभव और भरोसे को और मजबूत करने के लिए एक साथ आये है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एक एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य सामाजिक पहल को बढ़ावा देना और सकारात्मक बदलाव लाना है.
यह साझेदारी पहली बार नहीं है जब आईडीएफसी फर्स्ट बैंक किसी स्पोर्ट्स में अपनी साझेदारी दिखा रहा है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने हमेशा देश भर में मैराथन के आयोजनों में दिखाई दिया है. लेकिन बैंक ने इस बार क्रिकेट जैसे फेमस गेम को चुना है. वैसे भी क्रिकेट का जो क्रेज भारत में देखा जाता है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह साझेदारी काफी लंबी रहने वाली है.
IDFC फर्स्ट बैंक के प्रवक्ता, सीओओ, मधिवनन बालकृष्णन ने कहा कि 'मुंबई इंडियंस के साथ उनके आधिकारिक बैंकिंग पार्टनर के रूप में साझेदारी करके खुशी हो रही है, यह एक ऐसी टीम है जो अपने खेल के माध्यम से खेल में ऊर्जा और मनोरंजन का मिश्रण करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को अनूठी पेशकशों और उन्हें प्राथमिकता देकर अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने में विश्वास रखता है.
मुंबई इंडियंस की क्या रही प्रतिक्रिया?
मुंबई इंडियंस के प्रवक्ता ने कहा कि हम #OneFamily में IDFC फर्स्ट बैंक का स्वागत करते हैं और उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस ब्रांडों के लिए वैश्विक क्रिकेट के दर्शकों तक पहुंचने के लिए पसंदीदा मंच बन गया है और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए हमारे साथ अपनी शुरुआत करना एक विशेषाधिकार है.
IDFC फर्स्ट बैंक:
IDFC फर्स्ट बैंक भारत का पहला यूनिवर्सल बैंक है, जिसने बचत खाते पर मासिक ब्याज क्रेडिट, सभी बचत खाता सेवाओं पर शून्य शुल्क और लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड जैसी सेवाएं शुरू की है. IDFC फर्स्ट बैंक एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी और NBFC कैपिटल फर्स्ट की बैंकिंग शाखा के विलय के बाद अस्तित्व में आया.
लंबे अन्तराल के बाद होगा IPL का रंगारंग आगाज:
कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण, आईपीएल के उद्घाटन समारोह का आयोजन नहीं हो रहा था. लेकिन इस बार BCCI आईपीएल के उद्घाटन समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है. आईपीएल उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जायेगा.
गौरतलब है कि 31 मार्च से आईपीएल का आगाज हो रहा है, पहले मैच में गुजरात टाइटंस का सामना चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा.
इसे भी पढ़ें:
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS