Current Affairs Daily Hindi Quiz: 16 March 2023 - अगले अमेरिकी राजदूत, ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में भारत में अगले अमेरिकी राजदूत, ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में भारत में अगले अमेरिकी राजदूत, ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. अमेरिकी सीनेट ने भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में किसे चुना है?
(a) केनेथ जस्टर
(b) अतुल केशप
(c) एरिक गार्सेटी
(d) ए एलिजाबेथ जोन्स
2. आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) गुवाहाटी
(c) बेंगलुरु
(d) पटना
3. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश कौन है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) कतर
4. समीर खाखर का निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से सम्बंधित थे?
(a) पत्रकारिता
(b) अभिनय
(c) चिकित्सा
(d) गायन
5. आरबीआई ने किस देश की सेंट्रल बैंक के साथ फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) यूएई
(d) इटली
6. हनीवेल इंटरनेशनल ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है?
(a) विमल कपूर
(b) अजय माथुर
(c) रवि चिकारा
(d) मृदुल अग्रवाल
7. भारत और विश्व बैंक ने कितने राज्यों में ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) 04
(b) 05
(c) 06
(d) 07
उत्तर:-
1. (c) एरिक गार्सेटी
लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अगले अमेरिकी राजदूत होंगे. अमेरिकी सीनेट ने उनकी नियुक्ति की पुष्टि की. सीनेट ने भारत में अमेरिकी राजदूत बनने के लिए गार्सेटी के नामांकन को आगे बढ़ाते हुए 52-42 के अंतर से वोटिंग की. सीनेट की विदेश संबंध समिति ने भी गार्सेटी के भारत के राजदूत बनने के पक्ष में मतदान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गार्सेटी को इस पद के लिए पहली बार जुलाई 2021 में नामित किया था. नामित किये जाने के लगभग दो साल बाद उन्हें यह पद मिला.
2. (a) नई दिल्ली
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया 15 से 26 मार्च तक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लगभग 65 देशों की 324 महिला मुक्केबाज़ 12 भार वर्गों में चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ, आईबीए विश्व रैंकिंग में 44वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
3. (b) भारत
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार, 2018-22 के दौरान दुनिया के पांच सबसे बड़े हथियार आयातक भारत, सऊदी अरब, कतर, ऑस्ट्रेलिया और चीन थे. रक्षा थिंक-टैंक SIPRI द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक बना रहा, लेकिन 2013-17 और 2018-22 के बीच इसके आयात में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं पांच सबसे बड़े हथियार निर्यातक संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन और जर्मनी थे. पाकिस्तान 2018-22 के दौरान दुनिया का आठवां सबसे बड़ा हथियार आयातक देश था.
4. (b) अभिनय
दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें 1980 के दशक के क्लासिक सीरियल 'नुक्कड़' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था. 1980 के दशक के दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल 'नुक्कड़' से वह फेमस हो गये थे. उन्होंने शहंशाह, मेरा शिकार, गुरु, परिंदा, नफरत की आंधी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा समीर जी5 की वेब सीरीज सनफ्लॉवर में भी नजर आए थे. हाल के समय में वह प्राइम विडियो सीरीज 'फर्जी' में नजर आये थे.
5. (c) यूएई
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई ने फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. समझौता ज्ञापन के अनुसार, दोनों केंद्रीय बैंक सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्राओं का पता लगाने और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के बीच अंतर की जांच करने के लिए मिलकर काम करेंगे. एमओयू में फिनटेक और वित्तीय उत्पादों और सेवाओं से संबंधित मामलों पर तकनीकी सहयोग भी साझा करना शामिल है.
6. (a) विमल कपूर
हनीवेल इंटरनेशनल ने हाल ही में विमल कपूर को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है. वह वर्तमान में कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी है, वह अपना पदभार 1 जून को ग्रहण करेंगे. हनीवेल इंटरनेशनल, एक अमेरिकी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाला समूह है जिसका मुख्यालय चार्लोट, उत्तरी कैरोलिना में है. एडमजिक, जो 2017 से हनीवेल के सीईओ हैं, कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम करना जारी रखेंगे.
7. (a) 04
भारत और विश्व बैंक ने चार राज्यों में ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना के निर्माण के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश राज्य शामिल है. इन राज्यों में 500 मिलियन डॉलर की ऋण सहायता से 781 किलोमीटर के निर्माण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. वर्ल्ड बैंक की स्थापना जुलाई 1944 में की गयी थी, इसके वर्तमान अध्यक्ष डेविड मलपास है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS