भारत में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने खुद ग्राहकों का स्वागत किया और उनके लिए स्टोर का दरवाजा भी खोला.
एप्पल ने पहले ही इस रिटेल स्टोर को शुरू करने की बात कही थी. यह रिटेल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एक मॉल में खोला गया है.
The energy, creativity, and passion in Mumbai is incredible! We are so excited to open Apple BKC — our first store in India. pic.twitter.com/talx2ZQEMl
— Tim Cook (@tim_cook) April 18, 2023
एप्पल रिटेल स्टोर, हाइलाइट्स:
एप्पल का पहला रिटेल आउटलेट (Apple BKC) बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. साथ ही इस स्टोर को मुंबई के लोकल लुक के अनुसार डिज़ाइन किया गया है.
एप्पल के इस स्टोर में आई फ़ोन, मैक, एयर पॉड्स, आई पैड, एप्पल टीवी, एप्पल वाच जैसी एक्सेसरी सहित एप्पल के कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध है.
Apple के CEO टिम कुक ने स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर स्टोर में मौजूद थे और उन्होंने खुद ही ग्राहकों का स्वागत किया. इससे पहले वह 2016 में भारत आये थे.
20,000 वर्ग फुट में फैले इस स्टोर का रेंट 15 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ, ₹42 लाख प्रति माह है. साथ ही एप्पल अगले 3 वर्षों के लिए राजस्व का 2 प्रतिशत संपत्ति मालिकों के साथ शेयर करेगी.
इस स्टोर में 100 सदस्यों की टीम है जिन्हें देश की 18 भाषाओं की जानकारी है. एप्पल के अनुसार वह भारत में सीधे तौर पर 2500 लोगों को रोजगार दे रहा है. साथ ही कंपनी अपने ऐप ईकोसिस्टम के जरिए 10 लाख नौकरियां सृजित करने में सक्षम है.
भारत के बढ़ रहा एप्पल का बिज़नेस:
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, Apple वर्तमान में Q4 2022 में शिपमेंट मूल्य के मामले में भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में सबसे आगे है. कंपनी का ऑनलाइन स्टोर भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था.
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के डेटा के अनुसार, अप्रैल 2022 और फरवरी 2023 के बीच भारत से एक्सपोर्ट किए गए स्मार्टफोन में आईफोन का हिस्सा 50% से अधिक था.
स्टोर के आस-पास कोई प्रतिद्वंदी नहीं दिखेगा:
कथित तौर पर, अमेज़न, गूगल, फेसबुक, और माइक्रोसॉफ्ट सहित 22 प्रतिस्पर्धी ब्रांड इस एप्पल स्टोर के आस-पास अपने स्टोर नहीं खोल पाएंगे, और साथ ही कोई विज्ञापन भी नहीं लगा पाएंगे. अपने इस बिज़नेस डेवलपमेंट के साथ कंपनी भारत में भी अपने प्रभाव की बढ़ाना चाहती है.
मेड इन इंडिया iPhones खरीद सकेंगे ग्राहक:
भारत के इस नए स्टोर में ग्राहक भारत निर्मित आईफ़ोन खरीद सकेंगे जो देश के मेड इन इंडिया मूवमेंट को भी बल देगा. इस स्टोर में लोग एक टाउन स्क्वायर की तरह चल सकते है और एप्पल प्रोडक्ट्स के बारें में जान सकेंगे और इसे खरीद सकेंगे. साथ ही ग्राहक आईफोन और मैकबुक जैसे प्रोडक्ट्स को चलाना भी सिख सकते है.
दिल्ली का पहला एप्पल स्टोर:
मुंबई के बाद कंपनी दिल्ली में भी अपना रिटेल आउटलेट खोलने जा रही है. यह स्टोर दिल्ली के साकेत मॉल में 20 अप्रैल को खोला जायेगा. पहला एप्पल स्टोर 2001 में मैकलीन, वर्जीनिया में टायसन कॉर्नर और कैलिफ़ोर्निया में ग्लेनडेल गैलेरिया में खोला गया था.
दो दशक बाद, एप्पल के दुनिया भर में 500 से अधिक फिजिकल स्टोर हैं, जो पुराने और नए ग्राहकों के लिए ब्रांड के प्रोडक्ट्स उपलब्ध करा रहे है.
इसे भी पढ़ें:
SRH vs MI: मुंबई और हैदराबाद का मुकाबला आज, CSK से हारी RCB, बने 444 रन, टूटे कई रिकॉर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation