बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल 2023 के एक हाई वोल्टेज मैच में चार बार की चैंपियन CSK ने रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 रन से हरा दिया.
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 6 विकेट पर 226 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी बैंगलोर की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 200 का आकड़ा पर किया लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी.
Derby Night Done Right!✅#RCBvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/pGerjSyh5B
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 17, 2023
मैच में लगे 33 छक्के:
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरुआत करते हुए डेवोन कॉनवे के ताबड़तोड़ अर्द्धशतक और शिवम दुबे की तूफानी पारी की मदद से 226 रन बनाये. कॉनवे ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के लगाये, वही दुबे ने 5 छक्के जड़े. मोईन अली औए रहाने ने 2-2 छक्के लागए. CSK की पारी के दौरान कुल 17 छक्के लगे.
बैंगलोर की टीम भी छक्को के मामले में चेन्नई से पीछे नहीं थी. बैंगलोर की पारी के दौरान 16 छक्के लगे. जिसमें सबसे अधिक 8 छक्के मैक्सवेल ने लगाये.
कुल 444 रन बने:
मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 444 रन बने. जो आईपीएल 2023 के दोनों पारियों में बने बड़े रिकॉर्ड में से एक है. RCB की पारी के दौरान मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 76 रन बनाये लेकिन उनकी यह पारी RCB को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी.
Scoring a cracking 8⃣3⃣, Devon Conway put on an impressive show with the bat and bagged the Player of the Match award as @ChennaiIPL sealed a win against #RCB. 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/QZwZlNk1Tt #TATAIPL | #RCBvCSK pic.twitter.com/NPmhmgW1nf
किसे मिला कौन सा अवार्ड?
- डेवोन कॉनवे को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
- TIAGO.ev इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच: ग्लेन मैक्सवेल (RCB)
- हर्बालाइफ एक्टिव कैच ऑफ द मैच: वेन पार्नेल (आरसीबी)
- सबसे लंबे छक्के का अवार्ड : शिवम दूबे (CSK), 111 मीटर
- RuPay ऑन-द-गो 4s: डेवोन कॉनवे, 6 चौके
- अपस्टॉक्स मोस्ट वैल्यूएबल एसेट ऑफ द मैच: ग्लेन मैक्सवेल
- ड्रीम11 गेमचेंजर ऑफ़ द मैच: ग्लेन मैक्सवेल
आज मुंबई और हैदराबाद आमने-सामने:
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के इस आईपीएल सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. दोनों टीमों ने अपने पहले दो मैच हारी है. दोनों टीमें अब तक दो-दो मैच जीत चुकी है.
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमें इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगी. यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जायेगा.
मुंबई की बात करें तो टीम अब बेहतर लय में दिख रही है, जहां एक ओर MI के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापस आ गए है तो वही दूसरी ओर ईशान किशन भी बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे है.
हैदराबाद की बात करें तो हैरी ब्रूक पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था. और अकेले दम पर टीम को जिताने का दम रखते है. ऐसे में आज शाम को हैदराबाद में एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा.
दोनों टीमें 19 बार हुई है आमने-सामने:
अब तक आईपीएल में दोनों टीमें आईपीएल में 19 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें 10 बार मुंबई और 9 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की है. हालांकि घर में सनराइजर्स का पलड़ा मुंबई इंडियंस पर भारी रह सकता है.
A 🔁 of wins in sight for us against the Sunrisers 💪
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 18, 2023
Read our match preview for #SRHvMI to know it all ⬇️#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023https://t.co/5oNwiAdEZX
इसे भी पढ़ें:
IPL खेलने वाले पहले जुड़वां भाई बने 'यानसन ब्रदर्स', ये जोड़ियां भी खेल चुकी हैं, देखें पूरी लिस्ट
Solar Eclipse 2023: क्या है हाइब्रिड सूर्यग्रहण? कब, कहां और कैसे देखें सकते है, जानें
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 17 अप्रैल 2023- हाइब्रिड सूर्यग्रहण
Comments
All Comments (0)
Join the conversation