डुआन यानसन (Duan Jansen) और मार्को यानसन (Marco Jansen) आईपीएल में खेलने वाले पहले जुड़वां भाई बन गए है. आईपीएल खेलने वाले भाइयों की यह दसवीं जोड़ी है.
कल मुंबई में खेले गए आईपीएल मैच में डुआन यानसन ने मुंबई की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया. इससे पहले डुआन के भाई मार्को यानसन भी आईपीएल में मुंबई के लिए खेल चुके है. हालांकि मार्को अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का हिस्सा है.
इसके साथ ही दोनों भाइयों ने आईपीएल में खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है. साथ ही आईपीएल में खेलने वाले भाइयों की यह एक नई जोड़ी है. यह कारनामा इस आईपीएल सीजन में अभी पहली बार हुआ है.
Marco, Duan Jansen become first-ever twins to play in IPL
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/tUNHIEzpye#MarcoJansen #DuanJansen #Cricket pic.twitter.com/zuY9k6wyni
पठान ब्रदर्स थे पहले:
आईपीएल में भाइयों की जोड़ी की बात करें तो इस लिस्ट में पहला नाम पठान ब्रदर्स इरफान पठान और यूसुफ पठान का दर्ज हुआ था. इसके बाद कई अन्य जोड़ियां आईपीएल में खेली है.
भाइयों की ये जोड़ियां खेल चुकी है आईपीएल:
आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका नहीं है जब दो भाइयों ने आईपीएल में खेला है. इससे पहले भी कई ऐसी जोड़ियों ने आईपीएल में अपना जलवा बिखेर चुके है. इरफान और यूसुफ पठान, शॉन मार्श और मिशल मार्श जैसी जोड़ियां पहले भी आईपीएल में खेल चुकी है.
यहां देखें पूरी लिस्ट:
क्र. सं | भाइयों की जोड़ियां | देश |
1. | इरफान पठान और यूसुफ पठान | भारत |
2. | शॉन मार्श और मिशल मार्श | ऑस्ट्रेलिया |
3. | ड्वेन ब्रॉवो और डैरेन ब्रॉवो | वेस्टइंडीज |
4. | हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या | भारत |
5. | सिद्धार्थ कौल और उदय कौल | भारत |
6. | ब्रेंडन मैक्कुलम और नेथन मैक्कुलम | न्यूजीलैंड |
7. | ऐल्बी मॉर्कल और मोर्ने मॉर्कल | दक्षिण अफ्रीका |
8. | सैम करन और टॉम करन | इंग्लैंड |
9. | माइकल हसी और डेविड हसी | ऑस्ट्रेलिया |
10. | डुआन यानसन और मार्को यानसन | दक्षिण अफ्रीका |
ये जोड़ियां एक आईपीएल टीम में खेली है:
इस लिस्ट में तीन ऐसी जोड़ियाँ है जो एक ही आईपीएल टीम के लिए खेली है. जिनमे पठान बंधु, हसी बंधु, और पंड्या बंधु शामिल है.
1. पंड्या ब्रदर्स:
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए एक साथ आईपीएल खेले है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2015 की नीलामी में ₹ 10 लाख के बेस प्राइज पर हार्दिक को टीम में शामिल किया था.
MI ने हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को अगले साल हार्दिक की तुलना में ₹2 करोड़ की तुलनात्मक रूप से बड़ी राशि के साथ अपनी टीम में शामिल किया था.
दोनों पंड्या भाई 2020 तक MI टीम का हिस्सा बने रहे, साथ ही यह एक ही समय में फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने वाले भाइयों की एकमात्र जोड़ी है.
2. हसी ब्रदर्स:
माइकल हसी और डेविड हसी ब्रदर्स की जोड़ी आईपीएल में माइकल हसी 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े.
हालांकि हसी ब्रदर्स ने अलग-अलग सीजन में सीएसके का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन वे एक ही फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने वाले भाइयों की जोड़ियों में शामिल है.
3. मोर्केल ब्रदर्स:
एल्बी मोर्केल और मोर्ने मोर्केल की जोड़ी लंबे समय तक आईपीएल का हिस्सा रही है. एल्बी को आईपीएल के पहले सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चुना गया था. उन्होंने 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलना शुरू किया था.
साथ ही उनके भाई मोर्ने मॉर्कल को 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. बाद में मोर्ने मोर्केल को 2011 में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया था.
इसे भी पढ़ें:
IRCTC ने यूजर्स को इस ऐप को डाउनलोड करने से किया सावधान, यहां देखें डिटेल्स
IPL 2023 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने वेंकटेश अय्यर, तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation