इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों को 'irctcconnect.apk' नाम के संदिग्ध एंड्रॉइड एप्लिकेशन को डाउनलोड नहीं करने की चेतावनी दी है.
ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अगर IRCTC की वेबसाइट या ऐप यूज़ कर रहे है तो ये खबर आपके लिए जरुरी है. IRCTC ने सभी उपयोगकर्ताओं को सावधान करते हुए संदिग्ध एंड्रॉइड एप्लीकेशन से बचने की सलाह दी है.
#IRCTC has a ‘warning’ for all #Android #smartphone users
— Jayesh Nakrani (@jayesh_nakrani_) April 16, 2023
The #IndianRailways ticketing portal IRCTC has issued an advisory for all its users. In the advisory IRCTC has asked its users not to download a suspicious Android application called irctcconnect.apk.
IRCTC has said that… pic.twitter.com/liRtD5pMTC
'irctcconnect.apk' के लिए किया सावधान:
IRCTC ने उपयोगकर्ताओं को 'irctcconnect.apk' नामक ऐप से बचने की सलाह दी है. IRCTC ने आगे बताया की इस ऐप के लिंक को व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए भेजा जा रहा है. साथ ही IRCTC ने फ़िशिंग वेबसाइट ''irctc.creditmobile.site." से भी बचने की सलाह दी है.
आईआरसीटीसी ने चेतावनी दी है कि यह एपीके फ़ाइल आपके मोबाइल की अहम जानकारी को प्रभावित कर सकती है. इससे आपके पर्सनल डेटा और इन्फोर्मेशन के लीक होने का भी खतरा बना रहता है.
कैसे हो सकता है आपको नुकसान?
इस बारें में लोगों को आगाह करते हुए कहा कि साइबर जालसाज आईआरसीटीसी के साथ होने का दिखावा करते है और यूजर्स IRCTC के नाम पर उन पर आसानी से भरोसा कर लेते है. इसके बाद यूजर्स अपने UPI डिटेल्स क्रेडिट/डेबिट कार्ड बैंकिंग डिटेल्स इन प्लेटफार्म के साथ शेयर कर देते है जिसके लिए बाद में उनके गलत उपयोग का खतरा बना रहता है.
आईआरसीटीसी ने आगे कहा कि इस तरह के ऐप के उपयोग से बचे और इस तरह के किसी भी संदिग्ध ऐप को डाउनलोड करने से बचे.
साइबर जालसाज यूजर्स को बड़े पैमाने पर एक फिशिंग लिंक भेजते है, साथ ही आईआरसीटीसी के साथ जुड़े होने का दिखावा करते है और यूजर्स को एप्लिकेशन डाउनलोड करने का लालच देते है.
यह है IRCTC का ऑफिसियल ऐप:
आईआरसीटीसी ने आगे बताया कि यूजर्स 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' (IRCTC Rail Connect) मोबाइल ऐप को हमेशा गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें. साथ ही किसी बाहरी लिंक के माध्यम से संदिग्ध ऐप को इंस्टाल या डाउनलोड न करें. 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' IRCTC का ऑफिसियल ऐप है.
पिन, ओटीपी आदि शेयर करने से बचें:
साथ ही आईआरसीटीसी ने ग्राहकों को आगाह किया है कि फोन या किसी अन्य माध्यम से अपनी जानकारी, जैसे पिन, ओटीपी, क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या आदि शेयर न करें. आईआरसीटीसी कभी भी ग्राहकों की इस प्रकार की जानकारी नहीं मांगता है.
आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप की खासियत:
आईआरसीटीसी की वेबसाइट/ऐप यूजर्स के रेल टिकट बुकिंग, फ़ूड होटलों की बुकिंग, ट्रेवल ट्रिप आदि के लिए एकीकृत किया गया है.
आईआरसीटीसी का अपना ई-वॉलेट 'imudra' है, जो यूजर्स को टिकट बुक करने, पैसे भेजने और प्राप्त करने, खरीदारी करने और यहां तक कि एटीएम से नकदी निकालने की सुविधा प्रदान करता है. यह वर्चुअल और फिजिकल कार्ड में उपलब्ध है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation