Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से एडीआर रिपोर्ट 2023, आईपीएल 2023, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. भारत में सबसे ऊंची अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किस राज्य में किया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) बिहार
(d) राजस्थान
2. भारत में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किस शहर में किया गया?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) कटक
3. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सबसे अधिक संपत्ति वाले मुख्यमंत्री कौन है?
(a) ममता बनर्जी
(b) योगी आदित्यनाथ
(c) जगन मोहन रेड्डी
(d) पेमा खांडू
4. किस कंपनी को हाल ही में मिनीरत्न कैटेगरी-I का दर्जा दिया गया है?
(a) रेलटेल कॉरपोरेशन
(b) सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
(c) आईआरसीटीसी
(d) रेल विकास निगम लिमिटेड
5. भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड रीजनल रेल सर्विस को क्या नाम दिया गया है?
(a) एनसीआर मेल
(b) रैपिडएक्स
(c) रैपिडो फ़ास्ट
(d) एनसीआरएक्स
6. किस खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में सर्वाधिक हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बना दिया है?
(a) एंड्रयू टाई
(b) अमित मिश्रा
(c) राशिद खान
(d) आंद्रे रसेल
7. किस भारतीय ने विश्व शतरंज आर्मगेडन एशिया और ओशिनिया इवेंट का टाइटल जीता है?
(a) देबाशीष दास
(b) सप्तर्षि रॉय चौधरी
(c) डी गुकेश
(d) अंकित राजपारा
8. किस भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ को सांख्यिकी में 2023 का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) पी.सी. महालनोबिस
(b) सी. राधाकृष्ण राव
(c) हरीश चंद्र
(d) डी आर कापरेकर
9. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 68 किग्रा वर्ग में भारत की किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता?
(a) बबिता कुमारी
(b) साक्षी मालिक
(c) विनेश फोगाट
(d) निशा दहिया
10. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
(a) भुवनेश्वर कुमार
(b) रविन्द्र जडेजा
(c) मोहम्मद शमी
(d) कगिसो रबाडा
उत्तर:-
1. (b) तेलंगाना
भारतीय संविधान के वास्तुकार माने जाने वाले बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है. डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया जिसे भारत में अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा मानी जा रही है. इस प्रतिमा को उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वनजी सुतार और उनके बेटे अनिल राम सुतार द्वारा डिजाइन किया गया है. इस प्रतिमा का निर्माण केपीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने किया है. इसकी कुल लागत 146.50 करोड़ रुपये है.
2. (b) कोलकाता
भारत में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो रेल का सफल संचालन किया. इस ट्रायल के दौरान मेट्रो रेल को हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की सुरंग से संचालित किया गया. भारत के मेट्रो इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी मेट्रो ट्रेन को अंडर वाटर संचालित किया गया. कोलकाता मेट्रो की शुरुआत के लगभग 40 साल बाद यह अवसर आया है. मेट्रो के इस ऐतिहासिक संचालन से भारत का कोलकाता शहर लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क, शंघाई और काहिरा जैसे शहरों में शामिल हो गया है जहां इस प्रकार की मेट्रो का संचालन किया जाता है.
3. (c) जगन मोहन रेड्डी
हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार देश के 28 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 30 मुख्यमंत्रियों में से 29 मुख्यमंत्री करोड़पति है. इस रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ₹510 करोड़ के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ₹163 करोड़ के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास सबसे कम करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति है.
4. (b) सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
भारत सरकार के स्वामित्व वाली सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को मिनीरत्न कैटेगरी-I (Miniratna Category-I) का दर्जा दिया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की है. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण एजेंसी है. इसकी स्थापना वर्ष 2011 में की गयी थी. यह एकमात्र केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो सौर ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय है.
5. (b) रैपिडएक्स
भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड रीजनल रेल सर्विस को 'रैपिडएक्स' नाम दिया है. इसका संचालन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा किया जायेगा. ये ट्रेन 'रीजनल रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम' कॉरिडोर पर चलेंगी जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के परमुख शहरों को जोड़ेगी. दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे पर इस सर्विस से यात्रा समय की बचत होगी. इस कोरीडोर पर 17 किलोमीटर लंबे साहिबाबाद-दुहाई खंड पर 2023 में ट्रेन संचालित करने की उम्मीद है.
6. (c) राशिद खान
गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने T20 क्रिकेट में सर्वाधिक हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केकेआर के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल के एक मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. राशिद ने आंद्रे रसल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को लगातार तीन गेंदों पर अपना शिकार बनाया. राशिद ने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में अपनी चौथी हैट्रिक पूरी करते हुए दुनिया के अन्य गेंदबाजों से आगे निकल गए है. वर्ष 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए भारत के पूर्व गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने आईपीएल की पहली हैट्रिक ली थी.
7. (c) डी गुकेश
भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने विश्व शतरंज आर्मगेडन एशिया और ओशिनिया इवेंट का टाइटल अपने नाम कर लिया है. गुकेश ने फाइनल में उज्बेकिस्तान के पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन नोदिरबेक अब्दुसातरोव को हरा कर यह टाइटल जीता. अन्य भारतीयों की बात करें तो यह टाइटल विदित गुजराती और कार्तिकेयन मुरली भी जीत चुके है. पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को उनकी जीत पर बधाई दी है. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ भारत में शतरंज के खेल के लिए केंद्रीय प्रशासनिक निकाय है. इसकी स्थापना 1951 में की गयी थी.
8. (b) सी. राधाकृष्ण राव
प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ और सांख्यिकीविद्, कैल्यामपुडी राधाकृष्ण राव को सांख्यिकी में 2023 का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है. इस अवार्ड को गणित के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार माना जाता है. राव द्वारा गणित (सांख्यिकीय) के क्षेत्र में किये गए अहम योगदान के लिए यह अवार्ड दिया गया है. इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि 75 साल पहले राव ने अहम योगदान दिया था जो आज भी विज्ञान पर गहरा प्रभाव डालता है. उन्हें यह अवार्ड इस जुलाई में कनाडा में आयोजित होने वाले द्विवार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान विश्व सांख्यिकी कांग्रेस में प्रदान किया जायेगा.
9. (d) निशा दहिया
भारत की निशा दहिया ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. यह महिलाओं के 68 किग्रा वर्ग में उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा पदक है. अन्य रेसलर की बात करें तो प्रिया मलिक ने 76 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. उन्होंने रेपचेज दौर में जापान की मिज़ुकी नागाशिमा को मात दी. इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक छह पदक जीते है.
10. (d) कगिसो रबाडा
आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम से खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए है. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए एक मैच में ऋद्धिमान साहा का विकेट लेकर यह कीर्तिमान रचा. कगिसो रबाडा ने अपने 100 आईपीएल विकेट मात्र 64 मैच खेलकर हासिल किया. पिछला रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था जिन्होंने अपने 100 आईपीएल विकेट 70 मैचों में हासिल किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation