Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत में राष्ट्रीय पार्टी, आईपीएल 2023, भारत में बाघों की आबादी, व्हाट्सऐप के नए फीचर्स आदि शामिल हैं.
1. कौन हैं देश में सबसे अधिक और सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्री?
हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार देश के 28 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 30 मुख्यमंत्रियों में से 29 मुख्यमंत्री करोड़पति है. इस रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ₹510 करोड़ के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ₹163 करोड़ के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. हालांकि पहले और दूसरे स्थान में काफी अंतर है. वही इस सूची में तीसरे नंबर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक है जिनकी कुल सम्पंत्ति ₹63 करोड़ है.
2. 'आम आदमी पार्टी' बनी राष्ट्रीय पार्टी
भारत के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों की सूची में संशोधन करते हुए नई लिस्ट जारी की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से नेशनल पार्टी का दर्जा छीन लिया गया है. इसके अलावा पार्टी ने अन्य राज्यों में भी अपने मत प्रतिशत को बढ़ाया है. गौरतलब है कि दिल्ली, गोवा और पंजाब में 'आप' पहले से ही एक मान्यता प्राप्त राज्य पार्टी है. वर्ष 2012 में स्थापित 'आप' ने पिछले साल की शुरुआत में पंजाब विधानसभा चुनाव जीता और बाद में गुजरात चुनाव में भी पांच सीटें जीतीं.
3. भारत की सबसे ऊंची अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण
भारतीय संविधान के वास्तुकार माने जाने वाले बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है. पूरा देश आज बीआर अंबेडकर के योगदान को याद कर रहा है. बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर हैदराबाद के मध्य में हुसैन सागर झील के किनारे अम्बेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस अवसर पर बी आर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर भी मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के साथ मौजूद थे.
4. वॉट्सऐप ने लांच किये तीन नए सिक्युरिटी फीचर्स
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए नए सिक्यूरिटी फीचर्स लांच किये है जिनकी मदद से यूजर्स पहले से अधिक प्राइवेसी और सिक्यूरिटी कंट्रोल के साथ अपने मेसेज को भेज सकते है. व्हाट्सऐप ने उपयोगकर्ताओं के चैट को और सिक्योर करने की कोशिश की है. जिस कारण उनकी चैट को किसी हैकर्स द्वारा हैक करना आसान नहीं होगा. मोबाइल फोन हैकिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्हाट्सऐप के इन सिक्यूरिटी फीचर्स को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
5. यूपी शहरी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान
उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग (UPSEC) ने प्रदेश के 760 स्थानीय निकायों में 14,864 पदों के लिए प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश के राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को लखनऊ में एक पत्रकार वार्ता में इस बारें में जानकारी दी है. यह चुनाव दो चरणों में कराया जायेगा. उत्तर प्रदेश के राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया की यह चुनाव दो फेज में कराया जायेगा, पहले फेज के तहत 04 मई को वोटिंग होगी वही दूसरे फेज के तहत 11 मई को वोटिंग करायी जाएगी. साथ ही मतगणना 13 मई को करायी जाएगी.
6. धोनी ने CSK के कप्तान के रूप में खेला 200वां IPL मैच
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नेतृत्व करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रचते हुए सीएसके के कप्तान के रूप में अपने 200 आईपीएल मैच पूरे किये. धोनी ने यह उपलब्धि चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान हासिल की. आईपीएल में धोनी की कप्तानी की बात करें तो वह राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स (पुरानी टीम) के लिए भी 14 मैच में कप्तानी की है. कप्तान के तौर पर 200वें मैच से पहले धोनी को टीम के मालिक एन. श्रीनिवासन ने चेपॉक स्टेडियम में सम्मानित किया. श्रीनिवासन ने धोनी को एक मोमेंटो दिया जिस पर 'थाला 200' लिखा था.
7. भारत में बाघों की संख्या बढ़कर हुई 3167
भारत में वर्ष 2022 तक बाघों की आबादी बढ़कर 3167 हो गयी है, जो पिछली बार जारी किये गए आकड़े से 200 अधिक है. पीएम ने इस आकड़े पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए इसे देश के लिए गौरव का पल बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की बाघ गणना के 5वें चक्र के आंकड़े जारी करते हुए ये डेटा पेश किये है. पीएम ने ये आकड़े मैसूर से जारी किये जहां वे प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मौजूद थे. वर्ष 2018 के जारी किये गए टाइगर सेंसस के तहत बाघों की संख्या 2,967 थी. पिछले चार वर्षो में भारत में बाघों की संख्या में 200 या 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.
8. IPL में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय बने हर्षल पटेल
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए है. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड का विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. हर्षल पटेल इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक प्रमुख खिलाड़ी है. हर्षल पटेल आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक पारी में 2 मेडन ओवर फेकें है.
9. भारत में पहली बार अंडर वाटर मेट्रो का संचालन
कोलकाता मेट्रो ने इतिहास रचते हुए भारत में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो रेल का सफल संचालन किया. इस ट्रायल के दौरान मेट्रो रेल को हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की सुरंग से संचालित किया गया. भारत के मेट्रो इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी मेट्रो ट्रेन को अंडर वाटर संचालित किया गया. कोलकाता मेट्रो की शुरुआत के लगभग 40 साल बाद यह अवसर आया है. मेट्रो रेल के जीएम पी. उदय कुमार रेड्डी ने साथ ही बताया कि इस रूट पर ट्रेनों का नियमित ट्रायल जल्द शुरू कर दिया जायेगा.
10. 'डब्बा' ट्रेडिंग को लेकर NSE ने निवेशकों को दी है चेतावनी?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को अवैध ‘डब्बा ट्रेडिंग’ चलाने वाले कुछ धोखेबाजों से सतर्क रहने की सलाह दी है. निवेशकों को आगाह करते हुए, NSE ने कहा कि शेयर बाजार में गारंटीड रिटर्न देने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा ऑफर किये गए स्कीम या प्रोडक्ट्स को न ले क्योंकि यह क़ानूनी रूप से गलत है. एनएसई का यह बयान, श्री पारसनाथ कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड, श्री पारसनाथ बुलियन प्राइवेट लिमिटेड, फेरी टेल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और भरत कुमार (ट्रस्ट के साथ व्यापार से जुड़े) मामलें के बाद आया है.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 14 अप्रैल 2023-सबसे ऊंची अंबेडकर प्रतिमा
Current Affairs Hindi One Liners: 14 अप्रैल 2023 - उत्तर-पूर्वी भारत का पहला एम्स
IPL Points Table 2023: अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation