लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम पारी में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. इस मामले में उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
के एल राहुल ने यह उपलब्धि पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ में खेले गए एक मैच के दौरान हासिल की. राहुल ने यह कारनामा आईपीएल की 105 पारियों में ही हासिल कर ली.
राहुल का बल्ला कल पहली बार आईपीएल में चला और उन्होंने शानदार अर्द्धशतक जमाया. आईपीएल, में लखनऊ की टीम के नजरिये से यह एक अच्छा संकेत है.
🚨 Milestone 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
4⃣0⃣0⃣0⃣ runs and counting for @klrahul in #TATAIPL 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/OHcd6Vf5zU #LSGvPBKS pic.twitter.com/NWXTyJbLm0
फॉर्म में लौटे राहुल:
भारत के सलामी बल्लेबाज राहुल का बल्ला काफी समय से खामोश चल रहा था, पिछली दो घरेलू सीरीज में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे. जो उनकी टीम के लिए चिंता का विषय था, लेकिन कल की शानदार पारी ने उनकी टीम को राहत की सांस दी है.
राहुल ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड:
राहुल ने अपने 4000 आईपीएल रन 105वीं पारी के दौरान हासिल किये, इससे पहले सबसे तेज 4000 आईपीएल रन का रिकॉर्ड T20 के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के पास था. गेल ने अपने 4000 आईपीएल रन 112 पारियों के दौरान हासिल किये थे.
इससे पहले राहुल, क्रिस गेल के बाद 80 पारियों में आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे.
वर्ष 2020 में राहुल 2000 आईपीएल रन 60 पारियों में पूरा करने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए थे, इस मामले में उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के 63 पारियों के रिकॉर्ड को तोड़ा था.
2018 से 2022 के सीजन के दौरान राहुल ने 500 से अधिक रन बनाए हैं, यहां तक कि 2020 में अपनी पूर्व टीम पंजाब किंग्स के लिए एक सीज़न में 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी हासिल की थी.
सबसे तेज 4000 IPL रन बनाने वाले खिलाड़ी:
क्र. सं | खिलाड़ी | पारी |
1 | केएल राहुल | 105 |
2 | क्रिस गेल | 112 |
3 | डेविड वॉर्नर | 114 |
4 | विराट कोहली | 128 |
5 | एबी डिविलियर्स | 131 |
बैंगलोर के साथ शुरू किया था करियर:
स्टार बल्लेबाज राहुल ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ किया था. वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी दो सीजन खेले थे. राहुल ने 2018 में पंजाब किंग्स के साथ शानदार वापसी की और उस सीजन उन्होंने 659 रन बनाए. राहुल के नाम एक आईपीएल कप्तान (132 *) द्वारा सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है.
राहुल की पारी के बावजूद मैच में मिली हार:
आईपीएल के इस सीजन का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया.
टॉस पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम करेन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाये. इस मैच के दौरान कप्तान राहुल ने 74 रनों की पारी खेली.
जवाब में खेलने उतरी पंजाब की टीम ने 160 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पंजाब की ओर से सर्वाधिक 57 रन सिकंदर रजा ने बनाये और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
A maiden IPL fifty that produced a match-winning outcome for @PunjabKingsIPL in a last-over chase 🙌@SRazaB24 receives the Player of the Match award 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/OHcd6VfDps #TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/vAyxu3YCbF
इसे भी पढ़ें:
WhatsApp new features: वॉट्सऐप ने लांच किये तीन नए सिक्युरिटी फीचर्स, जानें इनके बारें में
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 09 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023
India's tallest: भारत की सबसे ऊंची अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण, जानें क्यों है खास?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation