Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 17 अप्रैल 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से हाइब्रिड सूर्यग्रहण 2023, आईपीएल 2023, वेंकटेश अय्यर आदि शामिल हैं.
क्या है हाइब्रिड सूर्यग्रहण? कहां और कैसे देखें सकते है, जानें
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण इस महीने की 20 तारीख को दिखाई देगा. खगोलशास्त्रियों का मानना है कि यह सूर्य ग्रहण 100 साल में पहली बार लगने जा रहा है जो अपने आप में एक अनोखा सूर्य ग्रहण है. वैसे तो सामान्य सूर्य ग्रहण लगते रहते है, लेकिन यह अपने आप में बेहद खास खगोलीय घटना है. इसे हाइब्रिड सूर्यग्रहण कहा जा रहा है. यह हाइब्रिड सूर्यग्रहण प्रशांत और हिन्द महासागर के कुछ क्षेत्रों में 20 अप्रैल को दिखाई देगा. आइए जानते हैं कि हाइब्रिड सूर्यग्रहण क्या है और यह सामान्य सूर्य ग्रहण से कैसे अलग है. जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है और सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुँच पाता, जिस कारण पृथ्वी के कुछ हिस्से पर दिन में ही अँधेरा छा जाता है तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
IPL 2023 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने वेंकटेश
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच के दौरान शानदार शतक लगाया. अय्यर इस सीजन शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए है. साथ ही यह आईपीएल 2023 का दूसरा शतक था. अय्यर से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा था. हैरी ब्रूक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से आईपीएल में खेलते है. इनसे पहले 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सीजन के पहले मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने केकेआर की ओर से पहला शतक लगाया था.
IRCTC ने यूजर्स को इस ऐप को डाउनलोड करने से किया सावधान
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों को 'irctcconnect.apk' नाम के संदिग्ध एंड्रॉइड एप्लिकेशन को डाउनलोड नहीं करने की चेतावनी दी है. ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अगर IRCTC की वेबसाइट या ऐप यूज़ कर रहे है तो ये खबर आपके लिए जरुरी है. IRCTC ने सभी उपयोगकर्ताओं को सावधान करते हुए संदिग्ध एंड्रॉइड एप्लीकेशन से बचने की सलाह दी है. साथ ही IRCTC ने फ़िशिंग वेबसाइट ''irctc.creditmobile.site." से भी बचने की सलाह दी है.
IPL खेलने वाले पहले जुड़वां भाई बने 'यानसन ब्रदर्स'
डुआन यानसन (Duan Jansen) और मार्को यानसन (Marco Jansen) आईपीएल में खेलने वाले पहले जुड़वां भाई बन गए है. आईपीएल खेलने वाले भाइयों की यह दसवीं जोड़ी है. कल मुंबई में खेले गए आईपीएल मैच में डुआन यानसन ने मुंबई की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया. इससे पहले डुआन के भाई मार्को यानसन भी आईपीएल में मुंबई के लिए खेल चुके है. हालांकि मार्को अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का हिस्सा है. आईपीएल में भाइयों की जोड़ी की बात करें तो इस लिस्ट में पहला नाम पठान ब्रदर्स इरफान पठान और यूसुफ पठान का दर्ज हुआ था. इसके बाद कई अन्य जोड़ियां आईपीएल में खेली है.
IPL में सबसे तेज़ 4,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने के.एल. राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम पारी में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. इस मामले में उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है. के एल राहुल ने यह उपलब्धि पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ में खेले गए एक मैच के दौरान हासिल की. राहुल ने यह कारनामा आईपीएल की 105 पारियों में ही हासिल कर ली. राहुल का बल्ला कल पहली बार आईपीएल में चला और उन्होंने शानदार अर्द्धशतक जमाया. आईपीएल, में लखनऊ की टीम के नजरिये से यह एक अच्छा संकेत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation