सेल्सफ़ोर्स के संस्थापक मार्क बेनिओफ ने टाइम मैगज़ीन को ख़रीदा

Sep 18, 2018, 10:19 IST

टाइम मैगज़ीन को बेनिऑफ दंपत्ति ने व्यक्तिगत तौर पर ख़रीदा है, इसका सेल्सफोर्स डॉट कॉम से कोई लेना-देना नहीं है. यह सौदा पूरे होने में 30 दिन का समय लगेगा.

Time Magazine Sold to Salesforce Founder Marc Benioff
Time Magazine Sold to Salesforce Founder Marc Benioff

विश्व की प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली साप्ताहिक पत्रिकाओं में से एक ‘टाइम’ मैगज़ीन को अमेरिकी अरबपति मार्क बेनिऑफ और उनकी पत्नी लिन ने 19 करोड़ डॉलर (1,368 करोड़ रुपये) में खरीदा.

टाइम मैगज़ीन की खरीद के साथ मार्क उन सभी अमीर टेक उद्योगपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अखबारों और पत्रिकाओं को खरीदा है. इसमें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस भी शामिल हैं.

टाइम मैगज़ीन और सेल्सफ़ोर्स का सौदा

•    अमेरिकी मीडिया कंपनी मेरेडिथ कॉर्प ने मशहूर ‘टाइम’ मैगजीन को बेच दिया है.

•    द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, यह पत्रिका सेल्सफोर्स के चार सह-संस्थापकों में एक मार्क बेनीऑफ को 190 मिलियन डॉलर में बेची गई है.

•    मेरीडिथ ने कहा है कि बेनिऑफ दंपत्ति ने इसे व्यक्तिगत तौर पर ख़रीदा है, इसका सेल्सफोर्स डॉट कॉम से कोई लेना-देना नहीं है.

•    बेनिऑफ दंपत्ति टाइम मैगज़ीन के पत्रकारिता सम्बंधित कामों और फैसलों में शामिल नहीं रहेंगे. पत्रकारिता संबंधी सभी निर्णय टाइम मैगजीन की मौजूदा एक्ज़ीक्यूटिव लीडरशिप ही लेगी.

•    यह सौदा पूरे होने में 30 दिन का समय लगेगा जिसके बाद सेल्सफ़ोर्स का टाइम पर स्वामित्व हो जायेगा.

•    मीडिया में प्रकाशित जानकारी के अनुसार, मेरेडिथ द्वारा टाइम इन्क की चार पत्रिकाओं को बेचने की पेशकश की थी. ‘टाइम’ के बाद अब बची हुई तीन पत्रिकाओं फॉर्च्यून, मनी और स्पोर्ट्स इल्टस्ट्रेटेड की बिक्री पर भी विचार किया जा रहा है.

टाइम मैगज़ीन के बारे में जानकारी

•    टाइम मैगजीन को येल विश्वविद्यालय के छात्रों हेनरी लूस और ब्रिटोन हैडन ने शुरू किया था. इसकी पहली बिक्री मार्च 1923 में शुरू हुई थी.

•    टाइम मैगज़ीन के विश्व में विभिन्न संस्करण प्रकाशित होते हैं. अमेरिका में इसका प्रकाशन न्यूयॉर्क में होता है.

•    एशियाई संस्करण ‘टाइम एशिया’ हॉन्ग कॉन्ग से संचालित होता है.

•    वर्ष 2017 में टाइम इंक को मेरेडिथ ने 3 बिलियन डॉलर में ख़रीदा था.

•    टाइम मैगज़ीन अपने वार्षिक संस्करणों – ‘पर्सन ऑफ़ द इयर’, ‘टाइम 100’, ‘सबसे प्रभावशाली व्यक्ति’, आदि के कारण विश्व प्रसिद्ध है.

 

time magazine sold


सेल्सफ़ोर्स के बारे में जानकारी

•    सेल्सफ़ोर्स को ‘क्लाउड कंप्यूटिंग’ की अग्रणी कम्पनी के रूप में जाना जाता है.

•    फोर्ब्स ने सेल्सफ़ोर्स को विश्व की सर्वाधिक अभिनव कंपनी के रूप में मान्यता दी और फॉर्च्यून ने उन्हें 2014 में काम करने के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में सातवें स्थान पर नामित किया.

•    वर्ष 2018 की 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में सेल्सफ़ोर्स को पहला स्थान मिला था.

•    इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में मौजूद है. इसके विश्व भर में 5,000 से अधिक कर्मचारी हैं. इनके प्रतियोगियों में ओरेकल, एसएपी, माइक्रोसॉफ्ट, और अन्य शामिल हैं.

•    इसके संस्थापकों में मार्क बेनिओफ़ तथा पार्कर हेरिस हैं. मार्क बेनिऑफ इस कम्पनी के वर्तमान सीईओ हैं.

 

यह भी पढ़ें: सरकार द्वारा देना बैंक, विजया बैंक तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के विलय की घोषणा

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News