टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: 10 फरवरी से 15 फरवरी 2020

Feb 15, 2020, 17:14 IST

जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से –अंतराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और पुलवामा अटैक आदि शामिल हैं.

Top 10 Weekly Current Affairs in hindi
Top 10 Weekly Current Affairs in hindi

जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से –अंतराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और पुलवामा अटैक आदि शामिल हैं.

1. भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने रचा इतिहास, FIH प्लेयर ऑफ द ईयर जीतने वाले पहले भारतीय

अंतराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने उन्हें साल 2019 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. मनप्रीत सिंह साल 1999 में यह पुरस्कार शुरू होने के बाद इसे हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं. मनप्रीत सिंह को सबसे ज्यादा 35.2 प्रतिशत वोट मिले.

मनप्रीत सिंह का जन्म 26 जून 1992 को पंजाब के जालंधर स्थित मीठापुरा गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. उन्हें साल 2014 एशिया हॉकी फैडरेशन ने जूनियर प्लेयर ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया था.

2. जानिए कौन हैं इंफोसिस संस्थापक के दामाद ऋषि सुनक, जिन्हें ब्रिटेन में बनाया गया वित्त मंत्री

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हाल ही में ऋषि सुनक को नये वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किये है. ब्रिटेन में पहली बार किसी भारतवंशी को वहां की संसद का वित्त मंत्री बनाया गया है. इससे पहले पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद के पास वित्त मंत्रालय का कार्यभार था.

ऋषि सुनक इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति के दामाद हैं. वे जॉनसन मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के दूसरे बड़े मंत्री हैं. भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल इस समय ब्रिटेन की गृह मंत्री हैं. ऋषि सुनक राजनीति में आने से पहले एक सफल कारोबारी भी रह चुके हैं.

3. पुलवामा अटैक का एक साल: CRPF ने अपने शहीदों को कुछ इस तरह से किया याद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को 14 फरवरी को एक साल हो गया. सीआरपीएफ ने पुलवामा हमले के बरसी पर अपने जवानों को याद किया है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान देश के लिए शहीद हो गए थे.

विश्वभर के करीब-करीब सभी देशों ने पुलवामा हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को समर्थन देने का घोषणा किया. जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में लाटूमोड पर इस काफिले पर अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे घात लगाकर हमला किया गया था.

4. TERI के पूर्व प्रमुख और पर्यावरणविद आरके पचौरी का निधन

टेरी के मौजूदा महानिदेशक डॉ. अजय माथुर ने कहा कि टेरी के संस्थापक निदेशक डॉक्टर आरके पचौरी का निधन हो गया है. आरके पचौरी लंबे समय से बीमार थे. आरके पचौरी ने साल 2015 में टेरी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था.

आरके पचौरी ने अब तक जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण से जुड़े तमाम संस्थानों और फोरम में सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने बिहार के जमालपुर में भारतीय रेलवे संस्थान से मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में शिक्षा प्राप्त की थी.

5. विश्व रेडियो दिवस क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है, जानिए इसके बारे में सबकुछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेडियो को एक नई दिशा दी है. वे रेडियो पर 'मन की बात' कहते हैं जिसे सुनने हेतु करोड़ों लोग रेडियो का उपयोग करते हैं. विश्व रेडियो दिवस 2020 का थीम- ‘रेडियो और विविधता’ (Radio and Diversity) है.

विश्व रेडियो दिवस मनाने का उद्देश्य जनता और मीडिया के बीच रेडियो के महत्व को बढ़ाने हेतु जागरूकता फैलाना है. पहली बार रेडियो में विज्ञापन की शुरुआत साल 1923 में हुई. इसके बाद ब्रिटेन में बीबीसी और अमेरिका में सीबीएस और एनबीसी जैसे सरकारी रेडियो स्टेशनों की शुरुआत हुई.

6. एक रुपये का नया नोट जल्द होगा जारी: जानिये नोट की सभी विशेषताएं

सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस नोट पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होंगे. इसमें बहुत से वॉटरमार्क्स उपयोग किये जायेंगे. भारतीय रिज़र्व बैंक अन्य भारतीय मुद्रा नोटों की तरह इस नोट को जारी नहीं करता है, लेकिन भारत सरकार एक रुपये के करेंसी नोट छापती है.

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, इस नोट की छपाई पहली बार 1926 में बंद की गई थी. उस समय कहा गया था कि इसकी छपाई का खर्च इस नोट की कीमत से ज्यादा होता है. यह एक आयताकार नोट होगा जिसकी लंबाई और चौड़ाई 9.7 x 3 सेंटीमीटर होगी.

7. अमेरिका ने भारत को इंटिग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम बेचने को मंजूरी दी

अमेरिका ने 1.9 बिलियन अमरीकी डॉलर (करीब 13,000 करोड़ रुपये) के इस सौदे को मंजूरी दी है. इससे पहले, अमेरिकी सरकार ने उस समय अपनी नाराजगी व्यक्त की थी जब भारत ने रूस के साथ पांच अरब डॉलर (करीब 35000 करोड़ रुपये) में पांच एस-400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) कई स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली जैसे आकाश Mk1 और आकाश Mk1S भी विकसित कर रहा है. भारतीय सेना इजरायल की सतह से हवा में पायथन डिब्री (SPYDer) प्रणाली का भी उपयोग कर रही है.

8. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूजल संरक्षण विधेयक-2020 को मंजूरी प्रदान की गई

कैबिनेट ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक में इस अधिनियम को मंजूरी दी. इस अधिनियम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में भूजल के गिरते स्तर को सुधारना है. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने भूजल स्तर को दूषित करने वालों के खिलाफ जुर्माने और सजा के प्रावधानों को भी मंजूरी दी है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य स्तर पर एक ग्राम पंचायत समिति का गठन किया है. इसके अलावा, अगर प्राधिकरण ने किसी व्यक्ति को बोरिंग पाइप के माध्यम से भूजल को प्रदूषित करते हुए पकड़ा तो व्यक्ति को जुर्माना देना होगा या सजा भुगतनी होगी.

9. आईओसी ने पुलेला गोपीचंद को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

पुलेला गोपीचंद को देश में खेल को लेकर बेहतरीन काम करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. पुलेला गोपीचंद को पुरस्कार के पुरुष वर्ग में ‘आनरेबल मेंशन’ से नवाजा गया है. वे प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं.

पुलेला गोपीचंद का जन्म 16 नवंबर 1973 को आन्ध्र प्रदेश में हुआ था. गोपीचंद ने साल 1991 में इंटरनेशनल बैडमिंटन में अपनी शुरुआत की जब उन्हें मलेशिया के खिलाफ खेलने हेतु चुना गया था. गोपीचंद को द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

10. Oscars 2020: विजेताओं की पूरी सूची यहां देखें

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड जीता. ये ब्रैड पिट के करियर का एक्टर के तौर पर पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. ब्रैड पिट को फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला. इस फिल्म ने प्रोडक्शन डिजाइन का भी खिताब अपने नाम किया.

फिल्म 1917 को बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में ऑस्कर से नवाजा गया है. फिल्म 'जोकर' में शानदार अभिनय हेतु वाकीन फीनिक्स को बेस्ट अभिनेता का अवार्ड मिला. दक्षिण कोरियाई फिल्म 'पैरासाइट' को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला है.

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News