टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: 02 अप्रैल से 07 अप्रैल 2018

Apr 7, 2018, 15:39 IST

जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.

Top 10 weekly current affairs updates in hindi
Top 10 weekly current affairs updates in hindi

जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.

भारतीय वायुसेना के लिए 110 लड़ाकू विमानों की खरीद प्रक्रिया आरंभ

•    इस निविदा के लिए लॉकहीड मार्टिन, बोइंग, साब औत दसाल्ट जैसी कंपनियों के बीच कड़ी प्रतियोगिता होगी.
•    मीडिया में प्रकाशित जानकारी के अनुसार इतनी संख्या में जेट विमान तैयार करने में 15 बिलियन डॉलर यानी करीब 973 अरब 87 करोड़ 50 लाख रुपये का खर्च आ सकता है.
•    रिपोर्ट के मुताबिक 85 फीसदी जेट सिंगल सीटर होंगे जबकि बाकी दो सीटों वाले होंगे.
•    बोली लगाने वाले इच्छुक निर्माताओं को अपने प्रस्ताव 6 जुलाई तक भेजने होंगे.


संतोष ट्रॉफी 2018: केरल ने बंगाल को हराकर खिताब जीता

•  केरल ने संतोष ट्रॉफी के लिए 72वीं राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप के फाइनल में गत चैंपियन पश्चिम बंगाल को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब जीता.
•  निर्धारित और अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी जिसके बाद नतीजे के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया.  
•  केरल का यह छठा संतोष ट्रॉफी खिताब है जो उसने 13 साल बाद जीता है. इस मुकाबले के निर्धारित 90 मिनट के बाद मैच 1-1 से बराबर रहा. अतिरिक्त 30 मिनट के खेल के बाद मैच 2-2 से बराबर रहा था.


पश्चिम बंगाल में ‘रूपश्री योजना’ आरंभ की गई

•    नारी व शिशु विकास विभाग के एक अधिकारी के अनुसार ‘रूपश्री योजना’ के लिए आवेदन फॉर्म सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
•    योजना के तहत युवती को शादी से पहले आवेदन भरकर स्थानीय निकायों या प्रखण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) के कार्यालय में जमा करना होगा.
•    राज्य सरकार उक्त योजना के लाभार्थी को उसके विवाह से पहले उसके बैंक खाते में 25 हजार रुपये जमा कराएगी.
•    कन्याश्री की भांति इस योजना की राशि का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा.



नासा की हबल दूरबीन ने ब्रह्मांड में सबसे दूर स्थित तारा की खोज की

•   यह तारा इतना दूर है कि इसकी रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में नौ अरब साल लग गए. विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन से भी यह तारा बहुत धुंधला दिखाई देगा.
•   हालांकि ग्रेवीटेशनल लेनसिंग नाम की प्रक्रिया होती है जो तारों की धुंधली चमक को तेज कर देती है जिससे खगोलविज्ञानी दूर के तारे को भी देख सकते हैं.
•   बर्केले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया मेंइस शोध का नेतृत्व करने वाले पैट्रिक केली ने कहा यह पहली बार है कि जब हमने एक विशाल और अपनी तरह का अकेला तारा देखा है.
•   वैज्ञानिकों के मुताबिक यह तारा ब्लू सुपरगरेट कैटेगरी का है और धरती से इसकी दूरी करीब 9.3 अरब प्रकाशवर्ष है.


 

तुर्की ने पहले परमाणु संयंत्र का निर्माण कार्य आरंभ किया

•  एनपीपी रूसी राज्य परमाणु ऊर्जा एजेंसी रोसातोम द्वारा बनाया जाएगा और प्रत्येक चार यूनिट 1,200 मेगावाट (मेगावाट) की क्षमता की होगी.
•  लगभग 20 अरब डॉलर की कुल निवेश लागत वाला यह संयंत्र प्रतिवर्ष 8,000 घंटे का ऊर्जा उत्पादन करेगा.
•  निर्माण के पहले चरण में, 2,400 मेगावाट की क्षमता वाली दो इकाइयों की योजना बनाई गई है.
•  प्रारंभिक मूल्यांकन के मुताबिक, प्लांट्स के निर्माण का 35-40 प्रतिशत हिस्सा तुर्की कंपनियों द्वारा किया जा सकता है जो संभावित रूप से अर्थव्यवस्था को लगभग 6 से 8 अरब डॉलर तक बढ़ा सकते हैं.


रूस ने ‘सरमत’ मिसाइल का परीक्षण किया, निशाने पर पूरा विश्व

•    रूस से अमेरिका के बीच की दूरी 8000 किलोमीटर है, जबकि इस मिसाइल की मारक क्षमता 12,000 किलोमीटर से भी अधिक आंकी गयी है.
•    यह मिसाइल अपने साथ 10 परमाणु हथियार अर्थात लगभग 100 टन वजनी परमाणु सामग्री ले जा सकती है.
•    यह मिसाइल दुनिया के किसी भी कोने पर अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली को भी चकमा देकर हमला करने में सक्षम है.
•    मिसाइल का असली नाम आरएस-28 ‘सरमत’ है जिसे नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) ने शैतान-2 नाम भी दिया है.


NIRF रैंकिंग 2018: मिरांडा हाउस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, IISc सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी

•  इस रैंकिग में दिल्ली का मिरांडा हाउस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, दिल्ली एम्स सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज और एनएलएसआईयू- बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज रहा है.
•  यूनिवर्सिटी और ओवरऑल कैटेगरी में देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएससी (बेंगलुरु) को शीर्ष स्थान दिया गया है.
•  इस बार मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 9 श्रेणियों में रैंकिंग जारी की गई है. जिसमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, कॉलेज, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर और लॉ शामिल हैं.
•  NIRF की शुरुआत सितंबर 2015 में की गई थी और इसके द्वारा पहली रैंकिंग 4 अप्रैल, 2016 को जारी की गई थी.


मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2018 को स्वीकृति दी गई

•    विधेयक में आयोग के मानित सदस्य के रूप में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को शामिल करने का प्रस्ताव है.
•    विधेयक आयोग के गठन में एक महिला सदस्य को जोड़ने का प्रस्ताव करता है.
•    विधेयक राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग तथा राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद के लिए पात्रता और चयन के दायरे को बढ़ाने का प्रस्ताव करता है.
•    विधेयक में केन्द्र शासित प्रदेशों में मानव अधिकारों के उल्लंघन के मामलों को देखने के लिए एक व्यवस्था बनाने का प्रस्ताव है.


नासा ने सुपरसोनिक मंगल लैंडिंग पैराशूट का सफल परीक्षण किया

•    यह पैराशूट लांच के बाद अटलांटिक महासागर में जा गिरा जहां से इसे नौका की मदद से निकाल लिया जाएगा.
•    पिछले कुछ समय से अटलांटिक महासागर में मौसम खराब होने के कारण एस्पायर की लांचिंग में देरी हो रही थी.
•    वैज्ञानिक अब महासागर से निकाले गए पैराशूट और कैमरे और अन्य उपकरणों में एकत्रित डाटा का अध्ययन करेंगे.
•    नासा के वर्ष 2020 अभियान में मंगल पर भेजे जाने वाले रोवर के लिए पैराशूट तैयार किया जाएगा. छह पहियों वाले इस रोवर को नासा के क्यूरियोसिटी रोवर के आधार पर तैयार किया जाना है.


ऑनलाइन खबरों के लिए नियम बनाये जाने हेतु 10 सदस्यीय समिति गठित

•    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आदेश के अनुसार इस 10 सदस्यीय समिति में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और गृह मंत्रालय के सचिव शामिल होंगे.
•    इनके अलावा, इसमें विधि विभाग और औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग के सचिव भी रहेंगे.
•    कमेटी में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई), न्यूज ब्रॉडकॉस्टर एसोसिएशन और इंडियन ब्रॉडकॉस्टर फेडरेशन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
•    आदेश में कहा गया है कि निजी टीवी चैनलों पर विषय वस्तु का नियमन ‘कार्यक्रम एवं विज्ञापन संहिता’ करता है, जबकि प्रिंट मीडिया का नियमन के लिए पीसीआई के पास अपने नियम कायदे हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News