टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: 16 अप्रैल से 21 अप्रैल 2018

Apr 21, 2018, 13:05 IST

जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.

Top 10 weekly current affairs updates in hindi
Top 10 weekly current affairs updates in hindi

जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.

केंद्र सरकार ने रक्षा योजना समिति बनाने की घोषणा की

•  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने रक्षा योजना समिति (Defence Planning Committee) गठित करने की घोषणा की.
•  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल इस समिति के अध्यक्ष होंगे. यह समिति मुख्य रूप से देश की सैन्य और सुरक्षा रणनीति, क्षमता विकास योजनाओं और रक्षा उपकरण अधिग्रहण जैसे कार्यक्रमों को गति प्रदान करेगी.
•  यह समिति, एक स्थायी विभाग होगा जो राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति तैयार करेगा तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के रक्षा संबंधों की निगरानी करेगा. यह समिति अन्य उप-समितियों के साथ मिलकर कार्य करेगी.
•  सरकार द्वारा यह निर्णय देश की रक्षा योजना में केंद्रीकृत योजना के अभाव को ध्यान में रखते हुए लिया है. इसके जरिए सरकार नागरिक और सैन्य एजेंसियों के समन्वय के जरिए रक्षा रणनीति तैयार करने का काम कर सकेगी.


कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 समापन: भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर

•    गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) में हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का 15 अप्रैल 2018 को समापन हो गया, जिसमें कुल 66 पदक जीतने वाला भारत 26 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
•    80 स्वर्ण समेत 198 पदक जीतने वाला ऑस्ट्रेलिया पदकतालिका में पहले स्थान पर और 45 स्वर्ण समेत 136 पदक जीतने वाला इंग्लैंड दूसरे स्थान पर रहा. भारत वर्ष 2010 में दूसरे स्थान पर था.
•    भारत की दिग्गज मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक रहीं.
•    बर्मिंघम में वर्ष 2022 में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया जायेगा.


900 वर्ष तक सूखे के कारण सिंधु घाटी सभ्यता समाप्त हुई: आईआईटी खड़गपुर
•    आईआईटी, खड़गपुर के भूगर्भशास्त्र और भूभौतिकी विभाग के शोधकर्ताओं ने पिछले लगभग 5000 साल के दौरान मॉनसून के पैटर्न का अध्ययन किया और पाया कि लगभग 900 साल तक उत्तर पश्चिम हिमालय में बारिश न के बराबर हुई.
•    प्रसिद्ध जर्नल क्वारर्टरनरी इंटरनेशनल में प्रकाशित उनके शोध के अनुसार 4,350 साल पहले सिंधु घाटी सभ्य्ता के समाप्त  होने का कारण भयंकर सूखा था.
•    अध्ययन में यह भी सामने आया है कि 2,350 ई.पू. (4,350 साल पहले) से 1,450 ई.पू. तक मॉनसून सिंधु घाटी सभ्यता वाले इलाके में काफी कमजोर होने लगा था और धीरे-धीरे सूखा पड़ने लगा.
•    इस कारण सिंधु और इसकी सहायक नदियां जो बारिश से सालों भर भरी रहती थीं, सूख गईं. इन नदियों के किनारे ही सिंधु घाटी सभ्यता अस्तित्व में थी.


ई-वे बिल प्रणाली पांच राज्यों में लागू की गई

•    सरकार ने एक राज्य से दूसरे राज्य में 50,000 रुपए से ज्यादा के माल के आवागमन के लिए एक अप्रैल से इलेक्ट्रॉनिक वे या ई-वे बिल प्रणाली को लागू किया है.
•    यह 1 से 15 दिन तक मान्य होगा. इसमें वैलेडिटी वस्तु ले जाने की दूरी के आधार पर तय होगा.
•    100 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 1 दिन का ई-वे बिल बनेगा, जबकि 100 से 300 किलोमीटर की दूरी के लिए 3 दिन, 300 से 500 किलोमीटर की दूरी के लिए 10 दिन तथा 1,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए 15 दिन का ई-वे बिल बनेगा.
•    किसी एक राज्य के भीतर अगर 10 किलोमीटर के दायरे में माल भेजा जा रहा है तो उसके लिए ई-वे बिल बनाने की जरूरत नहीं होगी.

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की

•    आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा.
•    इस योजना से देश के 10 करोड़ परिवारों और 50 करोड़ लोगों को लाभ प्राप्त होने की संभावना है.
•    यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और सीनियर सिटीजन इंश्योरेंस स्कीम का स्थान लेगी.
•    यह राज्यों पर निर्भर करेगा कि वे इसे लागू करना चाहते हैं या नहीं. 01 अप्रैल, 2018 से सरकार के पास इसके लिए 2000 करोड़ रुपए उपलब्ध होंगे.


भारतीय वायुसेना द्वारा ‘गगन शक्ति-2018’ युद्धाभ्यास आयोजित किया गया

•    युद्धाभ्या़स का विषय एयर सपोर्ट, नेटवर्क सेंट्रिक वॉरफेयर अटैक, सेना के दूसरे अंगों के साथ संयुक्त ऑपरेशन के आधार पर रखा गया है.
•    इस एक्सरसाइज़ के दौरान वायुसेना में ही अपनी और दुश्मन की वायुसेना बनाई गई है. यानी रेड फोर्स, ब्लू फोर्स और व्हाइट फोर्स.
•    ब्लू फोर्स भारत की है, जबकि रेड फोर्स दुश्मन की वायुसेना मानी गई है.
•    दिन और रात चल रहे इस युद्धाभ्यास में हवाई दस्ते को हवा से दुश्मन के इलाके में उतरने एवं एयर टू एयर काउंटर अटैक में महारथ हासिल करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.


पुलित्ज़र पुरस्कार 2018: न्यूयॉर्क टाइम्स को सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता अवार्ड

•   इस वर्ष के पब्लिक सर्विस के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के पत्रकारों जोडी केंटोर तथा मैगन ट्वोही की रिपोर्ट तथा ‘द न्यूयॉर्कर’ के पत्रकार रोनन फेरो को उनकी रिपोर्टिंग के लिए संयुक्त रूप से दिया गया.  
•   दोनों ही समाचार पत्रों ने धनाड्य तथा ऊँचे रसूख वाले यौन अपराधियों का पर्दाफाश किया था जिसमें हॉलीवुड के बेहद प्रभावशाली फिल्म निर्माता हार्वी विंस्टीन का नाम प्रमुख रूप से शामिल है.
•   इसके अतिरिक्त, इस वर्ष, रायटर्स ने दो श्रेणियों में पुलित्ज़र पुरस्कार जीता.
•   पहला, ‘अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग’ श्रेणी में फिलीपिंस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते द्वारा ड्रग्स के खिलाफ छेड़ी गई जंग के लिए तथा दूसरा ‘फीचर फोटोग्राफी’ श्रेणी में रोहिंग्या विवाद की कवरेज के लिए उसे पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया.


देश में सबसे अधिक आय भुगतान करने वाला शहर बेंगलुरु: अध्ययन

•   बेंगलुरु देश का ऐसा शहर है, जहां प्रोफेशनल्स को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. इस मामले में फार्मा और हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज शीर्ष पर हैं. वे अपने कर्मचारियों को सबसे ज्यादा आय देती हैं.
•   इस क्षेत्र में अनुभवी प्रोफेशनल्स डॉक्टर सबसे आगेहैं, रिपोर्ट के मुताबिक, 6 से 10 साल तक अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल्स को तुलनात्मक रूप से ज्यादा सैलरी मिलती है.
•   इस मामले में स्पेशलिस्ट डॉक्टर 18.4 लाख रुपए सालाना सीटीसी के साथ टॉप पर हैं.
•   बेंगलुरू में हर स्तर और फंक्शंस पर कर्मचारियों की सालाना औसत सीटीसी (कॉस्ट टू कंपनी) 10.8 लाख रुपए है रैंडस्टैड इंडिया के शोध एवं विश्लेषण विभाग रैंडस्टैड इनसाइट्स के अध्ययन में यह बातें सामने आई हैं.


प्रधानमंत्री मोदी की स्वीडन यात्रा

•  भारत और स्वीडन ने अपने द्विपक्षीय सहयोग को मज़बूत करने के लिए 17 अप्रैल 2018 को एक ‘साझा कार्य योजना’ (Joint Action Plan) तथा ‘नवान्वेषण साझेदारी’ (Innovation Partnership) के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए.
•  इसके अतिरिक्त साथ ही दोनों देशों के नेताओं ने मेक इन इंडिया के तहत रक्षा उत्पादन एवं साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया.
•  इन समझौतों के तहत भारत और स्वीडन ने 60 लाख डॉलर (लगभग 39 करोड़ 44 लाख रुपये) की सीड मनी के साथ कार्य योजना पर सहमति जताई.
•  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 30 वर्षों में स्वीडन की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. बतौर भारतीय प्रधानमंत्री, अंतिम बार राजीव गांधी ने स्वीडन की अधिकारिक यात्रा की थी.


स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम के मुख्य बिंदु

•    इस योजना के माध्यम से विदेशी छात्रों को उच्च शिक्षा में गुणवत्ता व सस्ती शिक्षा देने के लिए भारत द्वारा न्योता दिया जा रहा है.
•    अगले पांच साल में विदेशी छात्रों की संख्या दो लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.
•    इस योजना में छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, आर्किटेक्चर आदि स्ट्रीम में दाखिले सहित रिसर्च व इनोवेशन का मौका मिलेगा.
•    इस योजना में एशियन, आसियान, अफ्रिकन , मिडिल ईस्ट देशों के छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News