टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: 02 अगस्त से 07 अगस्त 2021

Aug 7, 2021, 13:55 IST

जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से–हारपून मिसाइल और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top 10 Weekly Hindi Current Affairs
Top 10 Weekly Hindi Current Affairs

जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से–हारपून मिसाइल और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

1.अमेरिका से हारपून मिसाइलें खरीदेगा भारत, होगा ये बड़ा फायदा

भारत में ही इन खतरनाक हार्पून मिसाइलों के रखरखाव की व्यवस्था चाकचौबंद हो जाएगी. अमेरिका ने 82 मिलियन डॉलर (लगभग 6 अरब 9 करोड़ 20 लाख 87 हजार 500 रुपये) की एंटी शिप हारपून मिसाइल डील को मंजूरी दे दी है. इस मिसाइल के साथ भारत को इससे जुड़े कई दूसरे उपकरण भी दिए जाएंगे.

डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्पोरेशन एजेंसी (DSCA) की रिलीज के अनुसार अमेरिका और भारत के बीच एंटी-शिप मिसाइल हार्पून की इस डील से इन दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ेगा. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस डील से राजनीतिक स्थिरता, शांति, आर्थिक विकास, इंडो-पैसिफिक और दक्षिण एशिया इलाके में शांति का माहौल बनेगा.

 

2.जानिये राज्यसभा के नियम 267 के बारे में यहां, जो इन दिनों खबरों में है चर्चित

राज्यसभा के सभापति ने वर्ष, 2016 से नियम 267 के तहत कई सौ नोटिसों को खारिज कर दिया है, जिसमें राफेल सौदे से लेकर GST के कार्यान्वयन तक और हाल ही में पेगासस, किसानों के विरोध और ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विषय शामिल हैं.

राज्य सभा के नियम 267 के अधीन कोई भी सदस्य सभापति की सहमति से यह प्रस्ताव रख सकता है कि, किसी विशेष प्रस्ताव को प्रस्तुत करने के मकसद से, उस दिन की परिषद के समक्ष सूचीबद्ध कार्य से संबंधित किसी नियम को, उसके आवेदन के दौरान निलंबित किया जा सकता है.

 

3.महाराष्ट्र में सामने आया जीका वायरस का पहला मामला, केंद्र ने भेजी उच्च स्तरीय टीम

कोरोना की दूसरी लहर से अभी थोड़ी राहत मिलना शुरू ही हुई थी कि जीका वायरस ने सभी की चिंता को बढ़ा दिया है. जीका वायरस देश में अपने पैर धीरे-धीरे पसारता जा रहा हैं. जीका वायरस के मामलें केरल में देखने को मिल रहे थे, मगर अब महाराष्ट्र में भी इसका पहला मामला मिला है.

जीका वायरस के सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने 31 जुलाई 2021 को बताया था कि राज्य में दो और लोगों में जीका वायरस हो गया है, जिससे केरल में कुल संक्रमितों की संख्या 63 हो गई.

 

4.भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया डिजिटल भुगतान समाधान e-RUPI

प्रधानमंत्री ने यह कहा कि, e-RUPI इस बात का उदाहरण है कि, कैसे भारत 21वीं सदी में उन्नत तकनीक की मदद से आगे बढ़ रहा है और लोगों को आपस में जोड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि, उन्हें खुशी है कि इसकी शुरुआत उस साल हुई है, जब भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.

e-RUPI डिजिटल भुगतान के लिए एक प्रीपेड, कैशलेस और संपर्क रहित साधन है. यह एक क्यूआर कोड या SMS स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर भेजा जा सकता है. यह एक निर्बाध एकमुश्त भुगतान तंत्र है.

 

5.अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के 25 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं: केंद्र सरकार

नागर विमानन मंत्रालय ने 05 अगस्त 2021 को कहा कि नियंत्रण रेखा (LoC), वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और वास्तविक जमीनी स्थिति रेखा (AGPL) समेत अंतरराष्ट्रीय सीमा से 25 किलोमीटर के भीतर किसी भी मानव रहित विमान प्रणाली को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर 25 किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह के ड्रोन या अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम के उड़ने की इजाजत नहीं है. प्रतिबंधित इलाकों में केवल केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही ड्रोन्स के इस्तेमाल की अनुमति होगी, वह भी असाधारण परिस्थितियों में.

 

6.राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला, जानें क्या रखा गया?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के प्रदर्शन ने पूरे देश को रोमांचित किया है. उन्होंने कहा कि अब हॉकी में लोगों की दिलचस्पी फिर से बढ़ी है जो आने वाले समय के लिए सकारात्मक संकेत है. खेल रत्न सम्मान के तहत 25 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाता है.

हॉकी के 'जादूगर' कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का हॉकी में अविश्वसनीय योगदान रहा है. उन्होंने अपने आखिरी ओलंपिक (बर्लिन 1936) में कुल 13 गोल दागे थे. इस तरह एम्स्टर्डम, लॉस एंजेलिस और बर्लिन ओलंपिक को मिलाकर ध्यानचंद ने कुल 39 गोल किए, जिससे उनके बेहतरीन प्रदर्शन का पता चलता है.

 

7.आरबीआई का बड़ा फैसला, रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने मौद्रिक नीति के मामले में उदार रुख बनाये रखने का निर्णय किया है. हमारे कदम का उद्देश्य वृद्धि को गति देना और अर्थव्यवस्था में संकट को दूर करना है. आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.

आरबीआई के मुताबिक साल 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ 9.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. जो कि उसके पहले के अनुमान के अनुसार है. अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत को देखते हुए ही आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती से दूरी बनाई है.

 

8.अयोध्या राम मंदिर: भक्तों के लिए दिसंबर 2023 में खुल जाएगा राम मंदिर

ट्रस्ट के अनुसार, 110 एकड़ में राम मंदिर कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है. पूरे राम मंदिर कॉम्प्लेक्स के निर्माण में 900 से 1000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और यह प्रोजेक्ट 2025 तक पूरा होगा. वहीं 67 एकड़ भूमि में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.

ट्रस्ट के अनुसार, मुख्य मंदिर तीन मंजिला होगा जिसमें पांच मंडप होंगे. माना जाता है कि भगवान राम का जन्म उसी स्थान पर हुआ था. मंदिर की लंबाई 360 फुट, चौड़ाई 235 फुट और प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फुट होगी.

 

9.ओलंपिक 2020: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 41 साल बाद हॉकी में जीता मेडल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में पदक हासिल किया है. जर्मनी के खिलाफ मुकाबले में 1-3 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और 5-4 से मुकाबला अपने नाम किया. भारत की ओर से सिमरनजीत सिंह ने दो जबकि रुपिंदर, हार्दिक और हरमनप्रीत ने एक-एक गोल दागे.

ओलंपिक इतिहास में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का यह तीसरा कांस्य पदक है. इससे पहले उसने साल 1968 और साल 1972 में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. भारत इससे पहले आठ स्वर्ण और एक रजत पदक भी जीत चुका है. जर्मनी ने मैच के दूसरे ही मिनट में अपना खाता खोल लिया था.

 

10.अभी खत्म नहीं हुई है COVID-19 की दूसरी लहर, आठ राज्यों में अभी भी 'आर-वैल्यू' ज्यादा: सरकार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वायरस के प्रसार में फिर से तेजी के संकेत मिल रहे हैं. कोरोना के प्रसार को दर्शाने वाले रिप्रोडक्टिव रेट आठ राज्यों में एक से अधिक हैं. यह दर कुछ समय पूर्व 0.6 पर पहुंच गई थी तथा पिछले महीने 0.8 हुई और अब बढ़कर 1.2 हो गई है. तीन राज्यों में यह और भी अधिक है.

सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश समेत छह राज्यों के 18 जिलों में पिछले चार हफ्तों में कोविड के नये दैनिक मामले बढ़ते दिख रहे हैं. यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 49.85 प्रतिशत मामले केरल से सामने आए है.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News