टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 21 मई 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और पहला पानी पर तैरता परमाणु संयत्र शामिल है.
भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जानिए इसकी खासियत
भारत ने 21 मई 2018 को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया. यह भारत-रूस के साझा उपक्रम से तैयार किया गया है.
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के अनुसार ओडिशा तट पर चांदीपुर में एकीकृत टेस्ट रेंज (आईटीआर) में मौजूद मोबाइल लॉन्चर से मिसाइल का परीक्षण किया गया था.
निकोलस मादुरो वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीते
वेनेजुएला के वर्तमान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 21 मई 2018 को एक बार फिर से राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उनके प्रतिद्वंद्वियों ने इस चुनाव को खारिज करते हुए मांग की है कि इस वर्ष के अंत में फिर से चुनाव कराए जाएं.
राष्ट्रीय चुनाव परिषद के प्रमुख टी लुसेना ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति चुनाव में 46.1 फीसदी मतदान हुआ जो पिछली बार वर्ष 2013 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के मतदान 80 प्रतिशत से बहुत कम है. वेनेजुएला के मुख्य विपक्षी दल ने इस राष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार किया था जिसके कारण मतदान प्रतिशत में यह कमी दर्ज की गई.
रूस ने विश्व का पहला पानी पर तैरता परमाणु संयत्र लॉन्च किया
रूस ने 19 मई 2018 को विश्व का पहला तैरता हुआ परमाणु ऊर्जा संयंत्र लॉन्च किया. अब तक किसी भी देश के पास इस प्रकार की तकनीक नहीं थी. रूस ने इसे मुरमंस्क शहर के एक बंदरगाह से समुद्र में उतारा. इसका नाम ‘एकेडेमिक लोमोनोसोव’ (akademik lomonosov) है.
यह रूसी जहाज एक परमाणु रिएक्टर है. जो अगले एक साल तक समुंद्र के सफर पर रहेगा. अपने सफर के दौरान सबसे पहले यह पूर्वी रूस के शहर पेवेक जाएगा. इसको पूर्वी साइबेरिया ले जाने से पहले बंदरगाह पर सयंत्र में परमाणु ईंधन भरा जाएगा.
भारत विश्व का छठा सबसे अमीर देश: रिपोर्ट
अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व का छठा सबसे अमीर देश है. रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास 8,230 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के कारण इसे यह स्थान हासिल हुआ है.
अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू के अनुसार अमेरिका 62,584 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर है. कुल संपत्ति में सभी देशों में रहने वाले हर व्यक्ति की निजी संपत्ति शामिल की गई है जिसमें उनकी सभी संपत्तियां (प्रॉपर्टी, कैश, शेयर, व्यवसाय शामिल हैं). इसमें सरकारी राशि को बाहर किया गया है.
चीन ने चंद्रमा के दूसरे हिस्से के अध्ययन हेतु उपग्रह लॉन्च किया
चीन ने हाल ही में पृथ्वी एवं चीनी चंद्र अन्वेषण मिशन के मध्य संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से उपग्रह प्रक्षेपित किया. इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा के दूसरे हिस्से के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना है.
इस उपग्रह का प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च-4सी रॉकेट की सहायता से देश के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में मौजूद शिचांग प्रक्षेपण केंद्र से किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation