Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 09 जनवरी 2023 – फुल डिजिटल बैंकिंग, प्लेटिनम अवार्ड, प्रवासी भारतीय दिवस, अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश टाइटल

Jan 9, 2023, 18:05 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से फुल डिजिटल बैंकिंग, प्लेटिनम अवार्ड, प्रवासी भारतीय दिवस और अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश टाइटल आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 09 January 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 09 January 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से फुल डिजिटल बैंकिंग, प्लेटिनम अवार्ड, प्रवासी भारतीय दिवस और अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश टाइटल आदि शामिल हैं.

कश्मीर के रहमान राही पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता का निधन

प्रसिद्ध कवि और कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता प्रोफेसर रहमान राही का निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे. उन्होंने कई कविता संग्रह के रचनाकार थे. उनका निधन शहर के नौशेरा इलाके में उनके आवास पर हुआ. उन्होंने कुछ प्रसिद्ध कवियों की रचनाओं का कश्मीरी भाषा में अनुवाद किया था. उन्हें वर्ष 2007 में देश के सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

देश का पहला फुल डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बना केरल

केरल राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल को सभी पात्र खातों में डिजिटल बैंकिंग को सक्षम बनाने वाला देश का पहला राज्य घोषित किया है. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) के अनुसार, राज्य में अब 3.76 करोड़ बैंक खातों में कम से कम एक प्रोडक्ट डिजिटल रूप में उपलब्ध है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस घोषणा के समय कहा कि इससे राज्य की इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा.

प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया पीएम मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मध्‍यप्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया. 17वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह 08 जनवरी से 10 जनवरी के बीच इंदौर में आयोजित किया जा रहा है. प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसका आयोजन विदेश में रह रहे भारतीयों के साथ जुड़ने और उन्हें सम्मान देने के लिए किया जाता है.

अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश टाइटल जीता अनाहत सिंह ने

भारत की स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह (Anahat Singh) ने प्रतिष्ठित अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश (British Junior open) का टाइटल जीत लिया है. ब्रिटिश जूनियर ओपन में यह उनका तीसरा फाइनल था. अनाहत सिंह ने फाइनल मैच में मिस्र की सोहेला हजेम (Sohaila Hazem) को 3-1 से हराकर यह टाइटल अपने नाम किया है. ब्रिटिश ओपन स्क्वैश का आयोजन बर्मिंघम, इंग्लैंड में किया गया था.

प्लेटिनम अवार्ड जीता 'e-NAM' इनिशिएटिव ने

कृषि मंत्रालय की प्रमुख पहल 'e-NAM' इनिशिएटिव को डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 में नागरिकों की डिजिटल अधिकारिता कैटेगरी में प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 के सातवें संस्करण के विजेताओं को हाल ही में सम्मानित किया है. इस सम्मान समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव अल्केश कुमार शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News