Pravasi Bharatiya Divas 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया. 17वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह 08 जनवरी से 10 जनवरी के बीच इंदौर में आयोजित किया जा रहा है.
प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसका आयोजन विदेश में रह रहे भारतीयों के साथ जुड़ने और उन्हें सम्मान देने के लिए किया जाता है.
Addressing the Pravasi Bharatiya Divas Convention in Indore. The Indian diaspora has distinguished itself all over the world. https://t.co/gQE1KYZIze
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2023
प्रवासी भारतीय दिवस 2023, हाइलाइट्स:
इस बार प्रवासी भारतीय दिवस तीन भाग में आयोजित किया जा रहा है. इसके आयोजन के पहले दिन युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के सहयोग से हुआ. जिसमें गेस्ट के रूप में ऑस्ट्रेलिया की सांसद जनेटा मैस्करेनहास शामिल हुई.
मुख्य अतिथि: प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली है. इनके अतिरिक्त सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे है.
थीम: 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का थीम "प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार" (Pravasis: Reliable Partners in India's Progress in the Age of Amrit) है.
पोस्टल स्टाम्प: इस अवसर पर पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों के सम्मान में डाक टिकट 'सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं' (Surakshit Jaayen, Prashikshit Jaayen) का विमोचन भी किया.
इस बार का आयोजन विशेष इसलिए भी है कि इसका आयोजन कोविड महामारी के कारण चार साल आयोजित किया जा रहा है.
PBD प्रदर्शनी: पीएम मोदी ने इस अवसर पर प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया जिसका थीम आजादी का अमृत महोत्सव - भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी का योगदान" (Azadi Ka Amrit Mahotsav - Contribution of Diaspora in Indian Freedom Struggle) है.
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण के साथ की उनके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी समारोह को संबोंधित किया.
समापन: इसका समारोह का समापन 10 जनवरी 2023 को होगा समापन समारोह में को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023 प्रदान करेंगी साथ ही समापन सत्र की अध्यक्षता भी करेंगी.
PBD का इतिहास:
प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन, 9 जनवरी 1915 में महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की याद में मनाया जाता है. प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की परम्परा 2003 में शुरू हुई थी.
पहले यह प्रतिवर्ष मनाया जाता था लेकिन 2015 से, एक संशोधित प्रारूप के तहत इसका आयोजन 2 वर्षो के अन्तराल पर किया जाने लगा. अब तक 16 प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है.
16वें PBD का आयोजन 2021 में कोविड महामारी के कारण वर्चुअल रूप में आयोजित किया गया था. जिसका थीम "आत्मनिर्भर भारत में योगदान" था.
पिछले पांच प्रवासी भारतीय सम्मेलन:
क्रं सं | वर्ष | होस्ट सिटी |
1 | 2015 | गांधीनगर |
2 | 2017 | बेंगलुरु |
3 | 2019 | वाराणसी |
4 | 2021 | वर्चुअल माध्यम से |
5 | 2023 | इंदौर |
इसे भी पढ़े:
अनाहत सिंह ने अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश टाइटल जीता, दो ख़िताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बनी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation