अनाहत सिंह ने अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश टाइटल जीता, दो ख़िताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बनी
भारत की स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह (Anahat Singh) ने प्रतिष्ठित अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश का टाइटल जीत लिया है. अनाहत सिंह ने फाइनल मैच में मिस्र की सोहेला हजेम को 3-1 से हराकर यह टाइटल अपने नाम किया है. ब्रिटिश जूनियर ओपन में यह उनका तीसरा फाइनल था.

British Junior Open title: भारत की स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह (Anahat Singh) ने प्रतिष्ठित अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश (British Junior open) का टाइटल जीत लिया है. ब्रिटिश जूनियर ओपन में यह उनका तीसरा फाइनल था.
अनाहत सिंह ने फाइनल मैच में मिस्र की सोहेला हजेम (Sohaila Hazem) को 3-1 से हराकर यह टाइटल अपने नाम किया है. ब्रिटिश ओपन स्क्वैश का आयोजन बर्मिंघम, इंग्लैंड में किया गया था.
क्वार्टर फाइनल में अनाहत ने मलेशिया की हरलीन टैन को 3-0 से हराया था, सेमीफाइनल में, अनाहत ने मिस्र की मलक समीर (Malak Samir) को केवल 18 मिनट में 11-5, 11-4, 11-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.
ब्रिटिश जूनियर स्क्वैश ओपन हर साल जनवरी में आयोजित किया जाता है. इस वर्ष, यह COVID-19 के कारण दो वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित किया गया था.
Super well done! So very proud of this girl. Still a long way to go but moving in the right direction!!! @indiasquash @Media_SAI https://t.co/rbM6cdfMPt
— Saurav Ghosal (@SauravGhosal) January 8, 2023
दो टाइटल जीतने वाली दूसरी भारतीय बनी:
इस ख़िताब के साथ वह ब्रिटिश ओपन स्क्वैश में दो खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गयी है. इससे पहले जोशना चिनप्पा (Joshna Chinappa) यह उपलब्धि हासिल कर चुकी है. चिनप्पा ने 2003 में U17 और 2005 में U19 का टाइटल जीता था. भारत की दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने 2008 में U17 का टाइटल जीता था.
अनाहत सिंह का करियर:
अनाहत सिंह पिछले साल बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की सबसे कम उम्र की एथलीट बनी थीं.
ब्रिटिश ओपन स्क्वैश में अनाहत ने 2019 में अंडर -11 का खिताब जीता था और लड़कियों के अंडर -13 वर्ग में उपविजेता रही थी.
अनाहत ने जुलाई 2019 में डच जूनियर ओपन स्क्वैश में लड़कियों का U13 खिताब भी अपने नाम किया था.
जून 2022 में, अनाहत ने एशियाई जूनियर स्क्वैश इंडिविजुअल चैंपियनशिप का गर्ल्स U15 टाइटल जीता था.
अनाहत सिंह अब फरवरी में चेन्नई में होने वाली एशियाई जूनियर टीम चैंपियनशिप की तैयारी करेंगी.
अन्य भारतीय चैंपियन:
ब्रिटिश ओपन स्क्वैश टाइटल जीतने वाले अन्य भारतीयों में सौरव घोषाल (Saurav Ghosal) जिन्होंने 2004 में लड़कों का U19 टाइटल जीता था. महेश मंगाओंकर (Mahesh Mangaonkar) ने 2009 में लड़कों का U15 ख़िताब जीता था. उनके अलावा 2017 में वेलावन सेंथिलकुमार (Velavan Senthilkumar) ने लड़कों का U19 ख़िताब जीता था.
इसे भी पढ़े:
DIGITAL INDIA AWARDS-2022: 'e-NAM' इनिशिएटिव ने जीता प्लेटिनम अवार्ड, यहाँ देखें अवार्ड लिस्ट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS