DIGITAL INDIA AWARDS-2022: 'e-NAM' इनिशिएटिव ने जीता प्लेटिनम अवार्ड, यहाँ देखें अवार्ड लिस्ट

Jan 9, 2023, 00:09 IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 के सातवें संस्करण के विजेताओं को सम्मानित किया है. यह अवार्ड का 7वां संस्करण था. जिसमें कुल 07 कैटेगरी में डिजिटल इंडिया अवार्ड्स प्रदान किये गए है. जिसमें 22 इनोवेटिव डिजिटल इनिशिएटिव शामिल है. 

'e-NAM' इनिशिएटिव ने जीता प्लेटिनम अवार्ड
'e-NAM' इनिशिएटिव ने जीता प्लेटिनम अवार्ड

Trending

Latest Education News