Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 21 दिसंबर 2022 – डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022, ग्रीन स्टील ब्रांड, स्मार्ट सिटीज मिशन, यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की टेंटेटिव लिस्ट

Dec 21, 2022, 19:31 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 21 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से से डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022, ग्रीन स्टील ब्रांड, स्मार्ट सिटीज मिशन और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की टेंटेटिव लिस्ट आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 21 December 2022
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 21 December 2022

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 21 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से से डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022, ग्रीन स्टील ब्रांड, स्मार्ट सिटीज मिशन और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की टेंटेटिव लिस्ट आदि शामिल हैं.

जानें इस गैस प्राइस इंडेक्स लांच के बारें में

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) द्वारा समर्थित इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) ने बेंचमार्क नेचुरल गैस की प्राइस को दर्शाने वाला भारत का पहला इंडेक्स जारी किया है. जिसको 'GIXI' नाम दिया गया है. इसके लांच पर पूर्व पेट्रोलियम सचिव और भारत के प्रधानमंत्री के सलाहकार, तरुण कपूर ने कहा कि ''घरेलू प्राकृतिक गैस बाजार तेजी से बढ़ रहा है, प्रधानमंत्री के प्राकृतिक गैस के 15% हिस्से को प्राप्त करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है''.

भारत का पहला ग्रीन स्टील ब्रांड लांच किया स्टील मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने

स्टील मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत के पहले ग्रीन स्टील ब्रांड-कल्याणी फेरेस्टा (KALYANI FeRRESTA)को लॉन्च किया है. यह भारत में अपने तरह की एक नई पहल है जो जीरो-कार्बन फुटप्रिंट पर आधारित है. इस ग्रीन स्टील ब्रांड का निर्माण पुणे स्थित कल्याणी समूह द्वारा किया गया है जो पूर्ण रूप से नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों के उपयोग से तैयार किया गया है. स्टील सेक्टर में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए सरकार ने नेशनल स्टील पॉलिसी को लागू किया है. 

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल हुई भारत की तीन साइट्स

भारत के तीन ऐतिहासिक साइट्स को हाल ही में यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की टेंटेटिव (संभावित) लिस्ट में शामिल किया गया है. जिसमें मोढेरा, गुजरात में स्थित प्रतिष्ठित मोढेरा सूर्य मंदिर, गुजरात के ही ऐतिहासिक वडनगर और त्रिपुरा में उनाकोटि की रॉक-कट मूर्तियों की रेंज शामिल है. यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की टेंटेटिव लिस्ट में उन साइट्स को स्थान देती है, जिसे वह देश यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नॉमिनेट करना चाहता है.

डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 प्लेटिनम आइकन जीता 'स्मार्ट सिटीज मिशन' ने

'स्मार्ट सिटीज मिशन' ने अपनी पहल "डेटास्मार्ट सिटीज: एम्पावरिंग सिटीज़ थ्रू डेटा" (DataSmart Cities: Empowering Cities through Data) के लिए डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 में प्लेटिनम आइकन जीता. 'स्मार्ट सिटीज मिशन', आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की एक पहल है. 'डेटास्मार्ट सिटीज: एम्पावरिंग सिटीज़ थ्रू डेटा' एक डेटा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने की एक महत्वपूर्ण पहल है जो शहरों में साक्ष्य-आधारित लेने में मदद करता है.

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस लांच किया

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इन्फ्रा डेवलपर्स के लिए, भारत के पहले श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस (Surety Bond Insurance) को लांच किया है. उन्होंने कहा कि यह कदम इन्फ्रा डेवलपर्स की बैंक गारंटी की निर्भरता को कम करेगा. श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस, बीमा प्रिंसिपल के लिए एक रिस्क ट्रान्सफर टूल है जो कांट्रेक्टर द्वारा अपने कॉन्ट्रैक्ट को पूरा न कर पाने की स्थिति में होने वाले नुकसान से बचाता है. श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस, डिफ़ॉल्ट, या दूसरे की विफलता के लिए उत्तरदायी होने का वादा है.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News