Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 मई 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नए संसद भवन, आईपीएल 2023, 75 रुपये का विशेष सिक्का आदि शामिल हैं.
कैसा होगा नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी किया जाने वाला ₹75 का सिक्का?
वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का एक विशेष सिक्का (Special Coin) जारी किया जायेगा. यह स्पेशल कॉइन भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को देश के नए संसद भवन बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. जिसके साथ ही इस स्पेशल सिक्के को भी लांच किया जायेगा. इस उद्घाटन समारोह में 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद है, कम से कम 20 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा की है.
इंजीनियर से क्रिकेटर बने मधवाल ने IPL प्लेऑफ में तोड़े कई रिकॉर्ड
मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने आईपीएल में इतिहास रचते हुए प्लेऑफ मुकाबलों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आकड़े दर्ज किये है. साथ ही यह संयुक्त रूप से आईपीएल में किसी भारतीय के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े भी है. आईपीएल-2023 के एलिमिनेटर मैच में आकाश मधवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किये है. साथ ही मधवाल ने दो आईपीएल मैचों में कुल 9 विकेट लेने वाले आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज़ भी बन गए है.
₹971 करोड़ की लागत से बने नए संसद भवन की ये 7 विशेषताएं जानें
भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा. जिसको लेकर दोनों सदनों के सांसदों लोकसभा के सभी पूर्व स्पीकरों और राज्यसभा के सभी पूर्व सभापतियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है. साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण भेजा गया है. मौजूदा भवन भारत की पहली संसद के रूप में कार्य कर रहा है और भारत के संविधान को अपनाने का गवाह बना था.
IPL प्लेऑफ़ के मैचों में डॉट बॉल की जगह पेड़ का इमोजी क्यों दिख रहा है जानें
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के मैच शुरू हो गए है. प्लेऑफ्स मुकाबले में फेंकी गई हर एक डॉट बॉल के लिए बीसीसीआई ने एक नई पहल शुरू की है. चलिये जानते है इस ट्री इमोटिकॉन्स (Tree Emoticons) के पीछे की कहानी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया, जिसमें इस ट्री इमोटिकॉन्स (Tree Emoticons) के माध्यम से एक नई पहल की शुरुआत हुई है.
IPL फाइनल में 10वीं बार पहुंचने वाली पहली टीम बनी CSK
आईपीएल फाइनल में 10वीं बार पहुंच कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इतिहास रच दिया है. इससे पहले कोई भी आईपीएल टीम यह मुकाम हासिल नहीं कर पाई है. धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने कल आईपीएल 2023 के पहले क्वॉलिफायर में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात की टीम को 15 रनों से हरा दिया. साथ ही चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation