टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 01 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से चुनाव आयुक्त, एशिया का सबसे भ्रष्ट देश आदि शामिल है.
सुनील अरोड़ा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया
सुनील अरोड़ा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सुनील अरोड़ा की नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी जिस दिन वे पदभार संभालेंगे.
भारत एशिया का सबसे भ्रष्ट देश- सर्वे
अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने यह आंकड़े ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल के हालिया सर्वे के बाद जारी किए हैं. सर्वे में डेनमार्क में भ्रष्टाचार सबसे कम बताया गया है. फोर्ब्स द्वारा जारी सूची में एशिया के पांच देशों के नाम हैं, जिन्हें सर्वाधिक भ्रष्ट देश बताया गया है. ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल और एंटी करप्शन ग्लोबल सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार देश को भ्रष्टाचार से मुक्त होने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ेगा.
भारतीय रेलवे ने स्विट्जरलैंड के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए
इस समझौते ज्ञापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्विस परिसंघ की अध्यक्ष डोरिस लिउथार्ड की उपस्थिति में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनि लोहानी और भारत में स्विटजरलैंड के राजदूत डॉ. एंड्रियास बॉम ने हस्ताक्षर किए. पहला समझौता ज्ञापन रेल मंत्रालय और स्विस परिसंघ के पर्यावरण, परिवहन और संचार के संघीय विभाग के मध्य रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए हुआ.
राजीव महर्षि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक नियुक्त
राजीव महर्षि इससे पहले गृह सचिव के तौर पर कार्यरत थे उनके स्थान पर राजीव गाबा ने यह पद संभाला. महर्षि इस पद पर शशि कांत शर्मा के स्थान पर कार्यभार संभालेंगे. शर्मा 23 सितंबर 2017 को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, उन्होंने मई 2013 से इस पद पर कार्य करना आरंभ किया था.
पांच केन्द्रीय मंत्रियों का इस्तीफ़ा, मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव
राजीव प्रताप रूडी के अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation