टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 07 अक्टूबर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से लैन्सेट पत्रिका, डब्लूएचओ आदि शामिल है.
भारत में निमोनिया और डायरिया से मरने वाले बच्चों की संख्या घटी: रिपोर्ट
लैन्सेट पत्रिका ने ‘इंडियाज मिलियन डेथ स्टडी’ नाम से पहला ऐसा अध्ययन किया है जिसमें भारत में कुछ विशेष कारणों से बच्चों की मौत के मामलों में बदलाव का प्रत्यक्ष अध्ययन किया गया है. अध्ययन में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बच्चों की मृत्यु में गिरावट दिखी. निमोनिया और डायरिया से होने वाली मृत्यु में 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई.
'फोर्ब्स' सूची में भारत के शीर्ष सौ अमीरों में 7 महिलाएं सम्मिलित
सावित्री जिंदल एवं परिवार को सूची में 7.5 अरब डॉलर के साथ 16वें स्थान पर रखा गया है. इनके बाद ल्यूपिन का गुप्ता परिवार 3.45 अरब डॉलर के साथ 40वें स्थान पर हैं. ल्यूपिन की गैरकार्यकारी अध्यक्ष मंजू देशबंधु गुप्ता हैं. हैवेल्स इंडिया की विनोद राय गुप्ता एवं परिवार 3.11 अरब डॉलर के साथ 48वें स्थान पर रहीं.
आईसीएमआर प्रमुख सौम्या स्वामीनाथन डब्लूएचओ की उप-महानिदेशक नियुक्त
यह पद किसी भारतीय द्वारा अर्जित किया गया डब्लूएचओ का एक सर्वोच्च पद है. पुणे (महाराष्ट्र) के आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद बाल रोग विशेषज्ञ सौम्या स्वामीनाथन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से एमडी की उपाधि भी हासिल की.
सत्यपाल मलिक ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की
सत्यपाल मलिक उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य भी रहे हैं तथा कई अहम संसदीय समितियों के सदस्य और अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद बिहार में कार्यकारी राज्यपाल के रूप में केशरी नाथ त्रिपाठी उनका कार्यभार संभाल रहे थे. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राज्य के सभी मंत्रियों ने नए गवर्नर को बधाई दी.
जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन पर एनजीटी ने रोक लगाई
एनजीटी ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया कि जंतर मंतर पर प्रदर्शनों पर रोक लगाई जाए क्योंकि इससे रोकथाम एवं प्रदूषण नियंत्रण कानून, 1981 का उल्लंघन हो रहा है. एनजीटी ने यह आदेश पर्यावरण कारणों से सुनाया है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/ngt-orders-no-protests-at-jantar-mantar-hindi-1507267927-2
विस्तृत करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation