टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 08 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप, अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव आदि शामिल है.
एमसी मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
मैरी कॉम का वर्ष 2014 एशियाई खेलों के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है और एक साल में उनका पहला पदक है. एमसी मैरी कॉम ने नॉर्थ कोरिया की किम ह्यांग मी को 5-0 से हराया. ये मुकाबला आसान नहीं था काफी मुश्किलें आईं लेकिन आखिर में मैरी कॉम विजेता बनकर निकलीं. अपने पूरे मुक्केबाजी कैरियर में अब तक, मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता है.
20वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव भारत में आरंभ
इसे चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटी इंडिया तेलंगाना सरकार और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. सीएफएसआइ ने कुछ साल पहले 'लिटल डायरेक्टर्स' सेक्शन की शुरुआत की थी जो आगे चलकर बाल फिल्म महोत्सव के नाम से प्रसिद्ध हुआ. इस फिल्म महोत्सव का उद्देश्य ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन करना है, जो अन्य संस्कृतियों, जिंदगियों और अनुभवों के प्रति समझ पैदा करें.
ओजोन में वर्ष 1988 के बाद सबसे छोटा छेद बना: नासा
नासा के अनुसार, 11 सितंबर 2017 को ओजोन छेद में सबसे ज्यादा विस्तार हुआ, जोकि आकार में तकरीबन अमेरिका के क्षेत्र का ढाई गुना यानी 76 लाख वर्गमील था. नासा और नेशनल ओसनिक एंड एटमोस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के वैज्ञानिकों ने घोषणा किया की ओजोन में वर्ष 1988 के बाद सबसे छोटा छेद बना हैं. अंटार्कटिका क्षेत्र में हर साल बनने वाले ओजोन छेद में इस साल सितंबर में 1988 के बाद सबसे ज्यादा घटाव पाया गया है.
भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
इस संयुक्त अभ्यास से दुनिया को एक मजबूत संकेत मिल जाएगा कि भारत और बांग्लादेश आतंकवाद के खतरे को समझते हुए इससे उबरने के लिए एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. यह सैन्य अभ्यास एक साल बांग्लादेश और दूसरे साल भारत में होता है. इसका मकसद दोनों पड़ोसी देशों की सेनाओं के मध्य सकारात्मक संबंध बनाना है. इस संप्रति अभ्यास में बांग्लादेश की सेना के 14 अधिकारी तथा भारतीय सेना के 20 अधिकारी शामिल हैं.
स्मॉग के कारण आईएमए ने दिल्ली में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की
भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 07 नवंबर 2017 को दिल्ली में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की. दिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग के कारण दिल्ली सरकार ने भी आपातकालीन कदम उठाये जाने की घोषणा की है. ईपीसीए ने डस्ट पॉल्यूशन मानकों का उल्लंघन करने वाली रोड निर्माण एजेंसियों पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाने का निर्देश जारी किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation