टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 10 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से अमेरिकियों के लिए क्यूबा पर यात्रा प्रतिबंध, एयर पायलट योजना आदि शामिल है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकियों के लिए क्यूबा पर यात्रा प्रतिबंध लागू किए
नए यात्रा प्रतिबंध के बाद अमरीकी नागरिक क्यूबा की सरकारी कंपनियों या संस्थानों के साथ व्यापार नहीं कर सकेंगे. इसमें सरकार संचालित होटल और दुकानें भी सम्मिलित की गई हैं. अमेरिका का कहना है कि इन प्रतिबंधों का उद्देश्य अमरीकी लोगों को क्यूबा के निजी क्षेत्र के साथ व्यापार को बढ़ावा देना है. इस नए नियम के लागू होने के बाद क्यूबा घूमने आए अमरीकी नागरिक क्यूबा के परिवारों के साथ नहीं रुक सकेंगे.
उबर ने एयर पायलट योजना हेतु नासा से समझौता किया
एप के माध्यम से टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर (UBER) ने उबर एयर पायलट योजना हेतु अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठ नासा से समझौता किया है. उबर (UBER) के अनुसार उड़ने वाली टैक्सियों का किराया भी सामान्य टैक्सी यात्रा के बराबर ही रखा जाएगा. शहरी हवाई यातायात के नए बाजार को लेकर उबर नासा के साथ अन्य तरह की संभावनाओं को भी तलाश रहा है.
मुंबई क्रिकेट टीम ने 500 रणजी मैच खेलने वाली पहली टीम बनी
रणजी ट्रॉफी भारत की एक घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है. रणजी ट्रॉफी में एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैम्पियनशिप क्षेत्रीय क्रिकेट संघों का प्रतिनिधित्व टीमों के बीच भारत में खेला जाता है. मुंबई क्रिकेट टीम ने वर्ष 1935 में अपना पहला रणजी मैच खेला था. मुंबई क्रिकेट टीम ने अब तक 242 मैचों में जीत दर्ज की है और 26 मैचों में उसे हार मिली है जबकि 231 मैच ड्रॉ रहे हैं. अजीत वाडेकर मुंबई को सबसे ज्यादा खिताब दिलाने वाले कप्तान हैं. उन्होंने चार बार मुंबई को खिताब दिलाया.
23वां जलवायु परिवर्तन सम्मेलन बॉन में आरंभ
बॉन में फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा ने सम्मेलन का उद्घाटन किया और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को रोकने के लिए हर हाल में कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया. इस सम्मेलन में विश्व भर के पर्यावरण कार्यकर्ता, मंत्री तथा जानी-मानी हस्तियां शामिल हो रही हैं. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल तथा फ़्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मेक्रोन भी इसमें शामिल होंगे. इस सम्मेलन के आयोजन पर जर्मनी सरकार 880 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
वायु प्रदूषण से निपटने हेतु सात सदस्यीय समिति गठित
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में वायु प्रदूषण के अल्पावधि और दीर्घकालिक समाधानों की लगातार निगरानी के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है.बैठक में निर्णय लिया गया कि संबंधित राज्य सरकारों से सड़क और निर्माण स्थल की धूल मिट्टी पर नियंत्रण, कूड़ा जलाने पर रोक, बिजली संयंत्र और औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण, वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण और अन्य संबंधित कारकों सहित ग्रेडेड रिस्पोंस एक्शन प्लान (जीआरएपी) को पूरी तरह से लागू करने का अनुरोध किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation