टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 11 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से नोबेल शांति पुरस्कार, खेलो इंडिया कार्यक्रम आदि शामिल है.
आईकैन को नोबेल शांति पुरस्कार-2017 से सम्मानित किया गया
द इंटरनेशनल कैंपेन टू एबोलिश न्यूक्लियर वेपन (आईकैन) को वर्ष 2017 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस संस्था द्वारा पिछले एक दशक से विश्व को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई. नॉर्वे स्थित नोबेल पुरस्कार समिति के अध्यक्ष बेरिट रिएस एंडर्सन ने आईकैन को सम्मानित काटे हुए कहा कि इस समूह द्वारा परमाणु हथियारों को समाप्त करने के लिए वैश्विक स्तर पर अभियान चलाया गया.
केंद्र सरकार ने टीबी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया
केंद्र सरकार ने टीबी (क्षय रोग) के खिलाफ 10 दिसंबर 2017 को एक राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस अभियान को पोलियो के खिलाफ चलाये गये अभियान की तर्ज पर आरंभ किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संक्रामक बीमारी के शुरुआती और बेहतर निदान के लिए 15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी और पर्यवेक्षक घर-घर जाएंगे और इस बीमारी के बारे में पता लगाएंगे.
केंद्र सरकार जल्द ही ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की
केंद्र सरकार जल्द ही खेलो इंडिया कार्यक्रम शुरु करने जा रही है जिसके तहत देश में खेलों के लिए स्वस्थ माहौल बनाया जाएगा. सरकार ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2019-20 की अवधि हेतु 1,756 करोड़ रूपये के पुनरूद्धार हेतु स्वीकृत किए हैं. इस कार्यक्रम का प्रभाव संरचना, सामुदायिक खेल, प्रतिभा की खोज, उत्कृष्टता हेतु कोचिंग, प्रतिस्पर्धागत ढांचा तथा खेल की अर्थव्यवस्था सहित सम्पूर्ण खेल प्रणाली पर पड़ेगा.
भारत ने वर्ल्ड हॉकी लीग में कांस्य पदक जीता
भारत ने 10 दिसम्बर 2017 को वर्ल्ड हॉकी लीग में कांस्य पदक जीत लिया है. भारत ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से पराजित कर दिया. जर्मनी टीम के गोलकीपर एपल मार्क इस मैच में पांच खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में स्ट्राइकर की भूमिका में उतरे और टीम के लिए 36वें मिनट में एकमात्र गोल किया. भारत के लिए इस मैच में एसवी सुनील ने 20वें मिनट पर और हरमनप्रीत सिंह ने 45वें मिनट पर गोल किया.
भारतीय रिजर्व बैंक ने धोखाधड़ी के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु हेल्पलाइन शुरू की
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लोगों को बैंक खातों में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं के प्रति सचेत करने हेतु एसएमएस अभियान तथा मिस्ड कॉल हेल्पलाइन की शुरआत की है. केंद्रीय बैंक द्वारा लोगों को भेजे जा रहे एसएमएस में कहा गया है की बड़ी मात्रा में धनराशि मिलने के नाम पर किसी तरह का भुगतान नहीं करें. आरबीआई या इसके गवर्नर या सरकार कभी भी इस तरह का ई-मेल, संदेश या कॉल नहीं करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation