टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 11 जुलाई 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, वर्ल्ड साउंडट्रैक अवार्ड शामिल है.
जापान का ओकिनोशिमा द्वीप यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित
यह एक धार्मिक स्थान है जहां पुरुषों को धार्मिक अनुष्ठान के तहत यहां आकर स्नान करना होता है. यहां पहुंचने के लिए समुद्र मार्ग से रास्ता तय करना होता है.
ए आर रहमान वर्ल्ड साउंडट्रैक अवार्ड के लिए नामित
वर्ष 2011 में ए आर रहमान ने फिल्म ‘127 आवर्स’ में दिए संगीत के लिए वर्ल्ड साउंडट्रैक अवार्ड – पब्लिक चॉयस पुरस्कार जीता था.
विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या दिवस मनाया गया
जनसंख्या से जुड़े अन्य गंभीर मुद्दे जैसे जननी स्वास्थ्य, कम उम्र में गर्भधारण, बालिका शिक्षा, बाल विवाह, यौन संबंधी फैलने वाले इंफेक्शन आदि पर चर्चा भी की जाती है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/world-population-day-observes-across-globe-1499751367-2
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया
उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 03 लाख 84 हजार 659 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया.
भारत पहली बार एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान पर रहा
ओडिशा के भुवनेश्वर में कलिंगा स्टेडियम में 5 जुलाई से 9 जुलाई 2017 तक चली इस प्रतियोगिता में 45 देशों के 655 एथलीट ने भाग लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation