टॉप करेंट अफ़ेयर्स के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से पेटीएम और आईसीआईसीआई बैंक, विश्व का पहला तैरता हुआ शहर, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को मंजूरी,छत्रपति सम्मान, भारत और पोलैंड के बीच समझौते आदि से सम्बन्धित तथ्य है.
पेटीएम और आईसीआईसीआई बैंक ने डिजिटल क्रेडिट हेतु समझौता किया
पेटीएम और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की नई सेवा के माध्यम से अब रोजमर्रा की वस्तुओं का पेमेंट करने हेतु 20,000 रुपए तक डिजिटल क्रेडिट मिलेगा.इस नई सेवा को पोस्टपेड सेवा नाम दिया गया है.
फ्रांस में बनेगा विश्व का पहला तैरता हुआ शहर
विश्व में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे जनसंख्या के दबाव तथा कम हो रहे धरातल के रहते फ्रांस के शोधकर्ताओं ने इसका हल ढूंढ निकाला है. फ़्रांस की सरकार ने शोधकर्ताओं के साथ मिलकर प्रशांत महासागर पर तैरता हुआ शहर बनाने का निर्णय लिया है.
भारत और बेलारूस के बीच वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को मंजूरी
इस समझौते का मुख्य उद्देश्य भारत और बेलारूस से विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी प्रौद्योगिकियों की पहचान, मूल्यांकन, विकास और व्यावसायीकरण करना है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और पोलैंड के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 नवम्बर 2017 को नागरिक उड्डयन सहयोग के प्रोत्साहन हेतु भारत और पोलैंड के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. इस एमओयू पर दोनों देशों की सरकारों द्वारा उनकी मंजूरी के पश्चात दोनों देश हस्ताक्षर करेंगे.
छत्रपति सम्मान हेतु वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का चयन किया गया
उर्मिलेश देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और लेखक हैं. उन्हें यह सम्मान हरियाणा के सिरसा में आयोजित एक समारोह में 19 नवम्बर 2017 को प्रदान किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation