टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 19 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से क्रिस गेल, शहीद ग्राम विकास योजना आदि शामिल है.
क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
क्रिस गेल के अलावा दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम हैं. मैक्कलम के नाम 91 छक्के हैं. टी20 क्रिकेट में अब तक क्रिस गेल के नाम कुल 103 छक्के हो गए हैं. क्रिस गेल के अलावा इस उपलब्धि को कोई और बल्लेबाज अब तक अपने नाम नहीं कर सका है.
केंद्र सरकार ने रोहिंग्या मुसलमानों से सम्बंधित हलफनामा उच्चतम न्यायालय में सौंपा
केंद्र द्वारा दिए गये हलफनामे में कहा गया कि रोहिंग्या लोग हवाला और मानव तस्करी के माध्यम से भी धनराशि जमा करने में संलिप्त हैं. हलफनामे में कहा गया कि यह रोहिंग्या लोग देश में अवैध रूप से रह रहे हैं और उनके यहां रहने से देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न होने का डर है.
झारखंड में शहीद ग्राम विकास योजना का शुभारम्भ
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद अमित शाह ने बिरसा मुंडा के जन्मस्थल से शहीद ग्राम विकास योजना की शुरुआत की. शहीद ग्राम विकास योजना के तहत शहीदों के गांवों में पक्के मकान, शुद्ध पेयजल, बिजली, शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं का संपूर्ण विकास किया जायेगा.
लुईस हैमिल्टन ने सिंगापुर ग्रां प्री का खिताब जीता
सेबेस्टियन वेटेल के 235 के मुकाबले लुईस हैमिल्टन के 263 अंक हो गए है. यह हैमिल्टन की लगातार तीसरी जीत है और इस सीजन में सातवीं जीत है. इस जीत से लुईस हैमिल्टन को 25 अंक मिले जिससे उन्होंने चैंपियनशिप में सेबेस्टियन वेटेल पर 28 अंकों की बढ़त बना ली.
भारत आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है: डेलॉयट रिपोर्ट
भारत में प्रतिवर्ष 1.2 करोड़ आबादी कामकाजी जनसंख्या में शामिल होती है. जापान और चीन के बाद भारत एशिया में तीसरे स्थान पर है. भारत की औसत आयु 27.3 वर्ष है जबकि चीन की 35 वर्ष और जापान की 47 वर्ष है इसलिए अधिकतर व्यापारिक और आर्थिक उन्नति अधिक युवा क्षेत्र में देखने को मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation