टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 21 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइटिंग कार्यक्रम, प्रसिद्ध हास्य अभिनेता जेरी लुईस शामिल है.
राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइटिंग कार्यक्रम के तहत 50,000 किमी लंबी सड़कों को रोशन किया गया
विद्युत मंत्रालय के प्रशासन के अधीनस्थ भारत सरकार की कंपनी एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड विश्व की सबसे बड़ी स्ट्रीट लाइट प्रबंधन कंपनी बन गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जनवरी 2015 को ‘राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया था.
प्रसिद्ध हास्य अभिनेता जेरी लुईस का निधन
प्रसिद्ध कॉमेडियन जिम कैरी, एक्टर डैनी ट्रेजो सहित कई बड़ी हस्तियों ने जेरी के निधन पर दुख जताया. जेरी के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की. उन्होंने सबसे पहले 1950 के दशक में डीन मार्टिन के कॉमेडी पार्टनर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/famous-comedian-jerry-lewis-dies-in-hindi-1503318086-2
आरबीआई ने 50 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की
आरबीआई ने 50 रुपये के नए नोट की पहली तस्वीर जारी कर दी है. आरबीआई ने कहा कि 50 रुपये का नया नोट फ्लोरिसेंट नीले रंग में होगा. 50 रुपये के नए नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की आकृति भी होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी.
रक्षा मंत्रालय ने सीमा सड़क संगठन की शक्तियों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी
भारतीय सेना भी चीन की सीमा से सटी सड़क की ख़राब हालत के चलते नाखुश थी लेकिन यदि अब सड़क बन जाती है तो लंबे समय से रुका कार्य सम्पन्न हो जायेगा. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अहम सड़कों का निर्माण जल्दी पूरा करने के लिए बीआरओ को प्रशासनिक के साथ-साथ वित्तीय अधिकार दिए गए हैं.
केंद्र सरकार ने डिजिटल पुलिस पोर्टल का शुभारम्भ किया
डिजिटल पुलिस पोर्टल पर केन्द्रीय जांच एवं अनुसंधान एजेंसियों को अपराध आंकड़ों तक पहुंचने हेतु डिजिटल पुलिस ब्यौरे हेतु लाग इन भी उपलब्ध कराए गए हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार ‘‘पुलिस पोर्टल राज्य पुलिस और केन्द्रीय जांच एजेंसियों हेतु राष्ट्रीय ब्यौरे से 11 ‘सर्च’ और 46 रिपोर्ट उपलब्ध कराने में सक्षम होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation