टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 23 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप वसुंधरा सखी महिला वाहन सेवा योजना, ब्लू व्हेल गेम शामिल है.
राजस्थान में ‘वसुंधरा सखी महिला वाहन सेवा' योजना का शुभारंभ
प्रथम चरण में फिलहाल तीन ई-रिक्शा 'वसुंधरा सखी महिला वाहन' के रूप में तैयार किए गए हैं. इन वाहनों को प्रमुख रूप से उन स्थानों पर रखा जाएगा जहां महिलाओं की आवाजाही अधिक रहती है. प्रसूताओं आदि की मदद हेतु एक वाहन को जिला अस्पताल के बाहर खड़ा रखा जाएगा.
ब्लू व्हेल गेम को लेकर हरियाणा में स्कूलों को निर्देश जारी
एचसीपीसी ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से कहा है कि जिन छात्रों का व्यवहार अलग लगे उन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. हरियाणा बाल संरक्षण आयोग ने कहा है कि स्कूल सभी बच्चों की काउंसलिंग करवाए ताकि उन पर ध्यान दिया जा सके. आयोग का कहना है कि चूंकि इस खेल से विश्वभर में सैंकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है इसलिए इस पर निर्देश जारी करना आवश्यक है.
यूपी में बिजली चोरी रोकने हेतु 75 पुलिस स्टेशन बनाये जाने को मंजूरी
उत्तर प्रदेश में बिजली सुधार की प्रक्रिया में सुधार के लिए योगी सरकार ने विभिन्न प्रस्ताव पेश किये हैं जिसमें बिजली चोरी रोकने के लिए पृथक थानों की व्यवस्था करना भी शामिल है. इस योजना से उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि बिजली चोरी रुकने पर सभी को समान रूप से बिजली आपूर्ति मिल सके.
नीति आयोग ने ‘मेंटर इंडिया अभियान’ का शुभारंभ किया
मेंटर इंडिया अभियान का लक्ष्य अटल टिंकरिंग लैब के प्रभाव को अधिकतम बनाना है. यह संभवतः विश्व भर में औपचारिक शिक्षा के सबसे बड़े प्रसार के अभियान की पहल है. नीति आयोग का अटल नवाचार मिशन, भारत सरकार के उन फ्लैगशिप कार्यकर्मो में से एक है जिससे देश भर में अटल टिंकरिंग लैबो की स्थापना होगी और नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2017 की घोषणा
यह पुरस्कार समिति की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद सरकार ने निम्नलिखित खिलाडि़यों/कोचों/संगठनों को प्रदान करती है. राजीव गांधी खेल रत्न भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. इस पुरस्कार को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation