टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 28 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से गुरुत्वीय तरंगों की खोज, 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची आदि शामिल है.
वैज्ञानिकों द्वारा चौथी बार गुरुत्वीय तरंगों की खोज की गयी
वैज्ञानिकों ने यह घोषणा की कि उन्होंने दो ब्लैक होल्स के विलय से चौथी गुरुत्वीय तरंगों की खोज की है. यह पहली बार है कि इस घटना को अमेरिका-आधारित लीगो और इटली स्थित वर्गो डिटेक्टरों द्वारा एक साथ मापा गया है.
मिताली राज बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल
बीसीसी द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में टीम इंडिया की महिला टीम की कप्तान मिताली राज को स्थान दिया गया है. क्रिकेटर मिताली राज भारत की प्रभावशाली महिलाओं में से एक हैं.
भारत में भेल और एसबीआई सबसे बेहतर कार्यस्थल: इंडीड रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय रोज़गार वेबसाइट इंडीड द्वारा हाल ही में किये गये सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में नौकरी के लिए सबसे अच्छे संस्थानों में भेल और एसबीआई सबसे बेहतर कार्यस्थल हैं. इंडीड की इस रिपोर्ट में भारत के कार्यस्थलों को ही शामिल किया गया था.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/bhel-sbi-top-3-best-work-places-in-india-indeed-report-1506571870-2
भारतीय कुश्ती संघ ने कोच कृपाशंकर पटेल को निलंबित किया
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) ने कुश्ती कोच कृपाशंकर पटेल को निलंबित कर दिया. कोच कृपाशंकर पटेल पर सोशल मीडिया पर विवादास्पद और तुलनात्मक पोस्ट डालने का आरोप है.
डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु को 65 वर्ष करने को मंजूरी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल चिकित्सा सेवा के डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 65 वर्ष करने को अपनी कार्येतर अनुमति प्रदान कर दी है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation