टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 01 नवंबर 2021

Nov 1, 2021, 18:50 IST

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स,  01 नवंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय नौसेना, नीति आयोग और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs Hindi 01 November 2021
Top Current Affairs Hindi 01 November 2021

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स,  01 नवंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय नौसेना, नीति आयोग और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

समंदर में बढ़ेगी भारतीय नौसेना की ताकत, मिला पहला P15B गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक

बयान के अनुसार, एक निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक अपने डेक से ही विमानरोधी प्रक्षेपास्त्र को दाग सकता है. नौसेना ने ट्वीट कर कहा कि मझगांव डॉक,मुंबई पर तैयार हुआ पहला स्वदेशी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक ‘पी15बी पोत’ विशाखापत्तनम में 28 अक्टूबर 2021 को भारतीय नौसना को सौंपा गया.

इस विध्वंसक पोत की लम्बाई 164 मीटर और विस्थापन क्षमता 7500 टन है. यह पोत सुपरसोनिक सरफेस टू सरफेस ‘ब्रह्मोस' मिसाइल तथा ‘बराक-8' लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल से लैस है. अंडरसी वारफेयर कैपेबल डिस्ट्रायर में स्वदेशी रूप विकसित एंटी सबमरीन वेपन और सेंसर लगाये गये हैं. साथ ही हेवी वेट टारपीडो ट्यूब लांचर्स, राकेट लांचर्स आदि भी दिए गए है.

 

भारत के नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 40 करोड़ लोगों का कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं

इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि, अनुमानित 20 प्रतिशत आबादी या 25 करोड़ लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा और निजी स्वैच्छिक स्वास्थ्य बीमा है. इस रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि, PM-JAY में मौजूदा कवरेज अंतराल और योजनाओं के बीच ओवरलैप ने आबादी का एक बड़ा हिस्सा बिना किसी स्वास्थ्य बीमा के छोड़ दिया है.

नीति आयोग की इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि, अधिकांश भारतीय स्वास्थ्य बीमा योजनाएं और उत्पाद ' मिसिंग मिडल’ के लिए संभव नहीं हैं, जबकि निजी स्वैच्छिक स्वास्थ्य बीमा उच्च आय वाले समूहों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसकी लागत "मिसिंग मिडल" जो खर्च कर सकते हैं, उससे कम से कम दो से तीन गुना अधिक है.

 

डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर स्वास्थ्य मंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक, इन 4 इलाकों में सबसे ज्यादा केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर डेंगू के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए चर्चा की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में डेंगू की स्थिति की समीक्षा के दौरान केंद्र और राज्यों के बीच सक्रिय समन्वय पर जोर दिया. साथ ही कहा कि कई गरीब लोगों का ठीक से निदान नहीं किया जाता है और उनकी मृत्यु की सूचना नहीं दी जाती है, परीक्षण में तेजी लाने की आवश्यकता है.

नगर निकाय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 30 अक्टूबर तक डेंगू से छह लोगों की मौत हुई और कुल 1537 मामले सामने आए, जो कि साल 2018 में इस अवधि में सामने आए मामलों के बाद से सर्वाधिक है. इस साल, सितंबर में डेंगू के 217 मामले सामने आए थे, जो कि पिछले तीन साल में इस महीने में सामने आए सर्वाधिक मामले थे.

 

G-20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन अगले साल 2022 में इंडोनेशिया में आयोजित होगा

भारत में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्‍ली के प्रगति मैदान में होगा. इसके लिए प्रगति मैदान को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब भारत जी20 शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से जी20 में भारत का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी समेत जी-20 के नेताओं ने सहमति जताई है कि विश्‍व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को कोरोना टीकों की आपातकालीन उपयोग मंजूरी को लेकर प्रक्रिया को तेज करने के लिए मजबूत किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व को बताया कि अगले साल हमारा लक्ष्य 500 करोड़ वैक्सीन बनाने का है.

 

असगर अफगान ने लिया संन्यास का फैसला, जानें वजह

असगर अफगान को इस दौरान भावुक होते हुए भी देखा गया. उन्होंने कहा कि वो युवाओं को मौका देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि ज्यादातर लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं क्यों संन्यास ले रहा हूं. लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे मैं स्पष्ट नहीं कर सकता. पिछले मैच में हमें हार मिली थी, जिससे निराशा हुई और इसलिए मैंने संन्यास लेने का फैसला किया.

असगर अफगान ने खेल के तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान की कमान संभाली है. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अन्य किसी भी अफगान कप्तान की तुलना में उनका सक्सेस रेट सर्वाधिक 81.73 है. अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच में साल 2018 में असगर अफगान की ही कप्तानी में खेला था. इस मैच का आयोजन बीसीसीआई ने बेंगलुरु में करवाया था. हालांकि मैच एकतरफा अंदाज में भारतीय टीम ने ही अपने नाम किया था.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News