असगर अफगान ने लिया संन्यास का फैसला, जानें वजह

Nov 1, 2021, 17:05 IST

Asghar Afghan Retires: असगर अफगान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 31 अक्टूबर 2021 को नामीबिया के खिलाफ खेला. टी20 विश्व कप-2021 के इस मुकाबले में उन्होंने 23 गेंदों में 31 रन बनाए. 

Former Afghanistan Captain Asghar Afghan Announces International Retirement
Former Afghanistan Captain Asghar Afghan Announces International Retirement

Asghar Afghan Retires: अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan Retires) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. असगर अफगान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 31 अक्टूबर 2021 को नामीबिया के खिलाफ खेला. टी20 विश्व कप-2021 के इस मुकाबले में उन्होंने 23 गेंदों में 31 रन बनाए. असगर ने इस दौरान 3 चौके और 1 छक्का मारा. नामीबिया की टीम ने असगर अफगान के आखिरी मैच को यादगार बनाते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

असगर अफगान को इस दौरान भावुक होते हुए भी देखा गया. उन्होंने कहा कि वो युवाओं को मौका देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि ज्यादातर लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं क्यों संन्यास ले रहा हूं. लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे मैं स्पष्ट नहीं कर सकता. पिछले मैच में हमें हार मिली थी, जिससे निराशा हुई और इसलिए मैंने संन्यास लेने का फैसला किया.

नामीबिया के कप्तान ने असगर अफगान को बल्लेबाजी शुरू करने से पहले आखिरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. मैच देखने आए अफगानी प्रशंसकों ने भी अपनी टीम के पूर्व कप्तान को सैल्यूट करके विदाई दी. इस पल को देखकर स्टेडियम में बैठा हर शख्स भावनाओं में डूब गया. पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में असगर के नाम बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच जीतने का रेकॉर्ड है.

नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच

असगर ने पहले ही घोषण कर दिया था कि नामीबिया के खिलाफ वह अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे. असगर जब नामीबिया के खिलाफ आउट होकर मैदान के बाहर जा रहे थे तब अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

असगर अफगान: एक नजर में

असगर अफगान ने खेल के तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान की कमान संभाली है. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अन्य किसी भी अफगान कप्तान की तुलना में उनका सक्सेस रेट सर्वाधिक 81.73 है. अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच में साल 2018 में असगर अफगान की ही कप्तानी में खेला था. इस मैच का आयोजन बीसीसीआई ने बेंगलुरु में करवाया था. हालांकि मैच एकतरफा अंदाज में भारतीय टीम ने ही अपने नाम किया था.

114 एकदिवसीय मैच में 2424 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी 74 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1351 रन बनाए हैं. बतौर कप्तान उनके नाम सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दिलाने का रिकार्ड है. असगर अफगान ने छह टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय (नामीबिया के खिलाफ मैच को मिलाकर) मैच खेले हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में 4246 रन बनाये हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News