Asghar Afghan Retires: अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan Retires) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. असगर अफगान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 31 अक्टूबर 2021 को नामीबिया के खिलाफ खेला. टी20 विश्व कप-2021 के इस मुकाबले में उन्होंने 23 गेंदों में 31 रन बनाए. असगर ने इस दौरान 3 चौके और 1 छक्का मारा. नामीबिया की टीम ने असगर अफगान के आखिरी मैच को यादगार बनाते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
असगर अफगान को इस दौरान भावुक होते हुए भी देखा गया. उन्होंने कहा कि वो युवाओं को मौका देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि ज्यादातर लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं क्यों संन्यास ले रहा हूं. लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे मैं स्पष्ट नहीं कर सकता. पिछले मैच में हमें हार मिली थी, जिससे निराशा हुई और इसलिए मैंने संन्यास लेने का फैसला किया.
नामीबिया के कप्तान ने असगर अफगान को बल्लेबाजी शुरू करने से पहले आखिरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. मैच देखने आए अफगानी प्रशंसकों ने भी अपनी टीम के पूर्व कप्तान को सैल्यूट करके विदाई दी. इस पल को देखकर स्टेडियम में बैठा हर शख्स भावनाओं में डूब गया. पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में असगर के नाम बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच जीतने का रेकॉर्ड है.
Emotional moment for Asghar Afghan as he batted in his last innings for Afghanistan. pic.twitter.com/klH3gfzhmt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 31, 2021
नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच
असगर ने पहले ही घोषण कर दिया था कि नामीबिया के खिलाफ वह अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे. असगर जब नामीबिया के खिलाफ आउट होकर मैदान के बाहर जा रहे थे तब अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
Really nice gesture from Namibia's players for Guard of honour to Asghar Afghan. pic.twitter.com/HjNehNb2W8
— CricketMAN2 (@man4_cricket) October 31, 2021
असगर अफगान: एक नजर में
असगर अफगान ने खेल के तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान की कमान संभाली है. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अन्य किसी भी अफगान कप्तान की तुलना में उनका सक्सेस रेट सर्वाधिक 81.73 है. अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच में साल 2018 में असगर अफगान की ही कप्तानी में खेला था. इस मैच का आयोजन बीसीसीआई ने बेंगलुरु में करवाया था. हालांकि मैच एकतरफा अंदाज में भारतीय टीम ने ही अपने नाम किया था.
114 एकदिवसीय मैच में 2424 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी 74 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1351 रन बनाए हैं. बतौर कप्तान उनके नाम सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दिलाने का रिकार्ड है. असगर अफगान ने छह टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय (नामीबिया के खिलाफ मैच को मिलाकर) मैच खेले हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में 4246 रन बनाये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation