टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय हॉकी टीम और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
अयोध्या राम मंदिर: भक्तों के लिए दिसंबर 2023 में खुल जाएगा राम मंदिर
ट्रस्ट के अनुसार, 110 एकड़ में राम मंदिर कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है. पूरे राम मंदिर कॉम्प्लेक्स के निर्माण में 900 से 1000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और यह प्रोजेक्ट 2025 तक पूरा होगा. वहीं 67 एकड़ भूमि में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.
राम मंदिर परिसर के पास स्थित हेरिटेज बिल्डिंग्स का रखरखाव भी किया जाएगा. इसमें कुबेर महल, सीता कुंड जैसे स्थानों को अति आधुनिक मंदिर का स्वरूप दिया जाएगा जिसमें प्राचीन भारत की झलक भी दिखेगी. ट्रस्ट ने एक और सुविधा दी है, जिसके तहत रामभक्त मंदिर निर्माण अपनी आंखों से देख सकेंगे.
दक्षिण चीन सागर पर आचार संहिता संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के अनुरूप होनी चाहिए: विदेश मंत्री जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) की एक बैठक को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए समूह के विभिन्न सदस्यों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर दृष्टिकोण के बढ़ते अभिसरण पर भी प्रकाश डाला.
विदेश मंत्री जयशंकर ने ईएएस सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अपनी बैठक के बारे में ट्वीट किया कि इस बात पर जोर दिया कि दक्षिण चीन सागर पर आचार संहिता पूरी तरह से यूएनसीएलओएस 1982 के अनुरूप होनी चाहिए. देशों के वैध अधिकारों और हितों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए.
ओलंपिक 2020: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 41 साल बाद हॉकी में जीता मेडल
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में पदक हासिल किया है. जर्मनी के खिलाफ मुकाबले में 1-3 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और 5-4 से मुकाबला अपने नाम किया.
ओलंपिक इतिहास में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का यह तीसरा कांस्य पदक है. इससे पहले उसने साल 1968 और साल 1972 में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. भारत इससे पहले आठ स्वर्ण और एक रजत पदक भी जीत चुका है.
ब्रिटेन ने भारत को ‘रेड’ से निकाल कर ‘एम्बर’ लिस्ट में डाला, जानें इसका मतलब
ब्रिटेन ने भारत को ‘रेड’ लिस्ट से निकाल कर ‘एम्बर’ लिस्ट में डाल दिया है. इसके तहत भारत से आने वाले वे यात्री जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली है उन्हें अब 10 दिन तक होटल क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी.
अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ब्रिटेन के ट्रैफिक लाइट सिस्टम के तहत एम्बर लिस्ट वाले देशों से लौटने का मतलब है घर में ही 10 दिन का क्वारंटीन. ब्रिटिश परिवहन विभाग द्वारा घोषित बदलाव रविवार (08 अगस्त 2021) को स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से लागू होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation