टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 11 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से स्वतंत्रता दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
खुदीराम बोस की पुण्यतिथि: जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के साथ-साथ खुदीराम बोस को याद करना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 11 अगस्त को ही 1908 में उनको फांसी हुई थी. खुदीराम बोस की शहादत दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर जेल को पूरी तरह सजाया गया था. जिस स्थान पर बोस को 18 वर्ष की उम्र में फांसी दी गई थी, वहां कई सुगंधित फूलों से सजाया गया और अधिकारियों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
खुदीराम बोस ने 1905 में ही रेवोल्यूशन पार्टी ज्वॉइन कर ली और जगह-जगह अंग्रेजों के खिलाफ पर्चे बांटने लगे. वहीं साल 1906 में पहली बार अंग्रेजों ने उन्हें पर्चे बांटते पकड़ लिया. जिसके बाद काफी जद्दोजहद के बाद वह अंग्रेजों की पकड़ से भाग निकले. खुदीराम बोस का जन्म 03 दिसंबर 1889 को बंगाल के मिदनापुर जिले के हबीबपुर गांव में हुआ था.
गिनी में मिला कोरोना व इबोला की तरह घातक मारबर्ग वायरस, जानें इसके लक्षण
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार गिनी के दक्षिणी क्षेत्र गुकेगु में 02 अगस्त 2021 को एक मरीज की मौत के बाद सैंपल की जांच में इस वायरस की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस लगातार अपने वेरिएंट में वृद्धि कर रहा है, जो दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
डब्ल्यूएचओ ने ये भी स्पष्ट किया है कि मारबर्ग वायरस से राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर खतरा अधिक हो सकता है, लेकिन वैश्विक स्तर पर इसके फैलने के खतरे का कोई संकेत नहीं है. वायरस को यही पर रोकने के लिए गिनी में इबोला वायरस से निपटने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को ही मोर्चे पर लगाया गया है.
अक्टूबर में भारत के पहले इंटरनेट गवर्नेंस फोरम का होगा शुभारंभ
भारत में इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) - इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम एक इंटरनेट गवर्नेंस नीति चर्चा मंच है. यह संयुक्त राष्ट्र के तहत इंटरनेट गवर्नेंस फोरम का भारतीय खंड है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन वाला देश है. इसमें प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह सबसे अधिक डाटा की खपत होती है.
इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IGF) एक संयुक्त राष्ट्र फोरम है जो इंटरनेट गवर्नेंस से संबंधित मुद्दों पर बहु-हितधारक नीति संवाद को शामिल करता है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जुलाई, 2006 में IGF की स्थापना की घोषणा की थी. IGF की पहली बैठक अक्टूबर-नवंबर, 2006 में एथेंस, ग्रीस में आयोजित की गई थी.
जानिये क्या है भारतीय संस्कृति में हरियाली तीज का महत्त्व
भारतीय संस्कृति में हरियाली तीज का खास महत्त्व है क्योंकि भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक है, और इस दिन विवाहित महिलाएं वैवाहिक सुख और खुशी के लिए देवी की पूजा और अर्चना करती हैं. इस वर्ष यह हरियाली तीज का त्यौहार आज के दिन अर्थात 11 अगस्त को मनाया जा रहा है.
भारत के कुछ राज्यों में हरियाली तीज को सावन तीज भी कहा जाता है क्योंकि यह त्यौहार मानसून के मौसम में आता है. हरियाली तीज हमारे देश भारत में ऐसे समय का भी प्रतीक है जब भारतीय किसान अपनी फसल बोते हैं और सावन के महीने में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली छाई होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation