टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
तालिबान ने अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर कब्जा किया, जानें विस्तार से
काबुल के बाद कंधार ही अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. इससे पहले 12 अगस्त 2021 को काबुल के निकट सामरिक रूप से महत्वपूर्ण एक और प्रांतीय राजधानी और देश के तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात पर कब्जा कर लिया था.
अमेरिका और नाटो के सैनिक लगभग 20 साल पहले अफगानिस्तान आये थे और उन्होंने तालिबान सरकार को अपदस्थ किया था. अब अमेरिकी बलों की पूरी तरह वापसी से कुछ सप्ताह पहले तालिबान ने गतिविधियां बढ़ा दी हैं.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत की, जानें इसकी खासियत
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव- India@75 समारोह के तहत देश भर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन कर रहा है. स्वंतत्रता दिवस के कार्यक्रम के जश्न के तौर पर इस अभियान की शुरुआत की गई है, जिसे आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है.
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को दौड़ और दैनिक जीवन के खेलों जैसी स्वास्थ्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और मोटापा, आलस, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति दिलाना है. इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को की थी.
वैज्ञानिकों ने डैडी लॉन्ग लेग स्पाइडर को दिए आनुवंशिक रूप से छोटे पैर
डैडी लॉन्ग लेग स्पाइडर के DNA के साथ छेड़छाड़ करके, शोधकर्ताओं ने 'डैडी शॉर्ट लेग' स्पाइडर्स को विकसित किया है. कुछ को डैडी लॉन्ग लेग स्पाइडर आकर्षक लगती हैं, जबकि अन्य कई लोगों को यह बेहद परेशान करने वाली लगती हैं.
विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय के गुइलहर्मे गेनेट ने अपने शोधकर्ताओं की टीम के साथ मुख्य रूप से 'फैलेंगियम ओपिलियो' के जीनोम का पता लगाया, जो तकनीकी रूप से मकड़ी नहीं बल्कि, इसका एक करीबी रिश्तेदार है. शोधकर्ताओं के अनुसार, लंबी टांगों वाली मकड़ियों पर किए गए इस अध्ययन से अधिक उन्नत कार्यात्मक आनुवंशिकी तकनीकों के विकास में मदद मिलेगी.
नाग पंचमी 2021: जानें इससे जुड़ी ये 5 अहम बातें
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक नागों को भी देवता के रूप में पूजा जाता है. नाग भगवान शिव को भी बहुत अधिक प्रिय होते हैं और सावन का माह में भगवान शिव को समर्पित होते हैं. इस पावन दिन नाग देवता की पूजा करने से भगवान शंकर भी प्रसन्न होते हैं.
नाग पंचमी पर कभी भी जीवित सांप की पूजा न करें, बल्कि इस दिन नाग देवता की मूर्ति या फोटो की पूजा करें. मंदिर में जाकर भी पूजन कर सकते हैं. हिंदु धर्म में नागों का विशेष महत्व है. इनकी पूजा पूरी श्रद्धा से की जाती है. सावन के महीने में हमेशा झमाझमा बारिश होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation