Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 21 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अफगानिस्तान, प्रधानमंत्री मोदी और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
अफगानिस्तान में IPL के प्रसारण पर रोक, जानें क्या है वजह
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा है और अब वहां पर नए नए फरमान जारी किए जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम के अनुसार अब आइपीएल के मुकाबलों का प्रसारण अफगानिस्तान में नहीं किया जा सकेगा. तालिबान को चीयर लीडर्स और स्टेडियम में बिना सिर ढकी महिलाओं से आापत्ति है.
तालिबान शासित अफगानिस्तानी सरकार का मानना है कि आइपीएल उनकी धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है और उनके माने जाने वाली चीजों पर आघात करती है. इसी वजह से यूएई में खेले जा रहे दूसरे चरण के प्रसारण पर अफगानिस्तान में रोक लगाने का फैसला लिया गया है.
PM Modi US Visit: अमेरिका दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरे पर प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल और विदेश सचिव भी साथ रहेंगे. पीएम मोदी अमेरिका के दौरे में अपने कार्यक्रम के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति, क्वाड की बैठक और संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 22 सितंबर से 25 सितंबर के बीच अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान, मैं राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करूंगा और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा.
IPL में फिर कोरोना की एंट्री, हैदराबाद टीम के टी नटराजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
हालांकि, बीसीसीआई मे स्पष्ट कहा है कि हैदराबाद टीम और दिल्ली टीम के बीच होने वाला मुकाबला अपने तय समय पर ही शुरू होगा. टी नटराजन ने इस सीजन अबतक एक भी मैच नहीं खेले हैं. आईपीएल के मुकाबले में कोरोना का साया फिर से दिखने लगा है.
आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत में भी कोरोना के मामले आए थे, तब ये भारत में खेला जा रहा था और फिर इसे बीच में बंद कर दिया गया था. एक लंबे समय के बाद सीजन को पूरा करने के लिए यूएई में 19 सितंबर से ही आईपीएल को फिर से शुरू किया गया. अब दो दिन बाद ही फिर कोरोना का मामला सामने आ गया है.
World Rose Day 2021: क्यों मनाया जाता है विश्व गुलाब दिवस, जानें कैसे हुई थी इसकी शुरुआत
यह एक ऐसा दिन है जो कैंसर से लड़ने वाले लोगों में आशा और उत्साह फैलाने हेतु समर्पित है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य कैंसर से लड़ने वाले लोगों को जीने की प्रेरणा देना और उनके जीवन में खुशियां लाना है. ये दिन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए है.
वर्ल्ड रोज डे के दिन कैंसर पीड़ितों को और उनके देखभाल करने वालों को गुलाब का फूल देकर यह संदेश दिया जाता है कि जिंदगी अभी खत्म नहीं हुई है. गुलाब का फूल देकर लोग ये जताते हैं कि कैंसर के खिलाफ इस लड़ाई में वह अकेले नहीं हैं.
ब्रिगेडियर SV सरस्वती को मिला राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2020
20 सितंबर, 2021 को रक्षा मंत्रालय के एक प्रेस बयान के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक आभासी समारोह में SV सरस्वती को यह पुरस्कार प्रदान किया. ब्रिगेडियर SV सरस्वती को एक नर्स प्रशासक के रूप में सैन्य नर्सिंग सेवा में उनके अपार योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
ब्रिगेडियर SV सरस्वती ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों में सैन्य नर्सिंग सेवा का भी प्रतिनिधित्व किया है. सैनिकों के लिए उनके द्वारा विभिन्न आउटरीच गतिविधियां भी संचालित की गई हैं और उन्होंने एक हजार से अधिक सैनिकों और परिवारों को बुनियादी जीवन समर्थन में भी प्रशिक्षित किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation