टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 23 सितंबर 2021

Sep 23, 2021, 17:45 IST

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 23 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वायु प्रदूषण, डेल्टा वैरिएंट और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs Hindi 23 September 2021
Top Current Affairs Hindi 23 September 2021

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 23 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वायु प्रदूषण, डेल्टा वैरिएंट और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

वायु प्रदूषण से निपटने हेतु WHO की नई गाइडलाइन जारी, नए मानकों के हिसाब से लगभग पूरा भारत प्रदूषित

वायु प्रदूषण जलवायु परिवर्तन के साथ ही लोगों की सेहत हेतु सबसे बड़े पर्यावरणीय खतरों में से एक है. संयुक्त राष्ट्र (UN) की स्वास्थ्य एजेंसी ने अब वायु प्रदूषण को धूम्रपान या अस्वास्थ्यकारी आहार के बराबर माना है. हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने नए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

नई परिभाषा को मानें तो साल के ज्यादातर समय पूरा भारत ही प्रदूषण में जी रहा है. दुनिया का आलम ये है कि प्रत्येक साल लगभग 70 लाख लोग प्रदूषण के कारण मर रहे हैं. तय मानकों के से 17 गुना ज्यादा प्रदूषण के साथ दिल्ली देश और एशिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है.

 

Delta Variant: 185 देशों में अब तक फैल चुका है कोरोना का डेल्टा वैरिएंट, जानें विस्तार से

वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने 21 सितंबर को अपने साप्ताहिक अपडेट में कहा कि 15 अक्टूबर से 15 सितंबर के बीच 90 प्रतिशत मामले डेल्टा वैरिएंट के पाए गए. वहीं एल्फा, बीटा और गामा के एक प्रतिशत से कम मामले पाए गए हैं. विश्व स्वास्थ्य एजेंसी ने अपने साप्ताहिक महामारी अपडेट के दौरान ये जानकारी दी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की तकनीकी प्रमुख मारिया वेन केरखोव का कहना है कि अल्फा, बीटा और गामा स्ट्रेन वर्तमान में एक प्रतिशत से भी कम है, यानि विश्वभर में डेल्टा ही प्रमुख रूप से मौजूद है. उनका कहना है कि डेल्टा ज्यादा संक्रामक और ताकतवर है. इसने बाकी सारे वायरस स्ट्रेन की जगह ले ली है.

 

International Day of Sign Languages 2021: जानें क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस, क्या है इसका उद्देश्य

यह दिवस 2018 से मनाया जा रहा है. यह दिवस प्रतिवर्ष 23 सितंबर को पूरे विश्‍वभर में बधिर व्‍यक्तियों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उदेश्‍य जो बधिर लोग होते है उनको शरीर के हाव-भाव से भाषा (बोलना) सिखाना है.

यह दिन इस बात को स्वीकार करता है कि सांकेतिक भाषा में सांकेतिक भाषा और सेवाओं तक जल्दी पहुंच जैसे सांकेतिक भाषा में उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बधिर लोगों के विकास और विकास हेतु महत्वपूर्ण है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि के लिए महत्वपूर्ण है.

 

FDA ने फाइजर के बूस्टर डोज को दी मंजूरी, जानिए किन लोगों को लगेगी तीसरी खुराक

एफडीए ने 65 से अधिक और उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए ही फाइजर कोविड बूस्टर डोज को मंजूरी दी है. अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी के बीच हाल ही में एक्सपर्ट ने कोरोना से अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बूस्टर डोज देने की सिफारिश की थी. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि जल्द ही सभी अमेरिकियों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध होगी.

भारत में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है और कहा है कि प्राथमिकता दो खुराक का पूर्ण टीकाकरण का है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत की प्राथमिकता सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज देने की है और यह जारी रहेगा. सरकार का लक्ष्य साल के अंत तक सभी का वैक्सीनेशन करना है.

 

Russian Elections 2021: व्लादिमीर पुतिन की पार्टी ने रूसी संसदीय चुनावों में बरकरार रखा अपना बहुमत

अधिकांश मतपत्रों की गिनती के साथ, रूसी चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है कि, यूनाइटेड रशिया पार्टी ने संसद के निचले सदन में लगभग दो-तिहाई बहुमत बरकरार रखते हुए तकरीबन 50% वोट हासिल किए हैं.

हालांकि उक्त पार्टी ने रूसी संसद में अपना बहुमत बरकरार रखा लेकिन वर्ष, 2016 के संसदीय चुनाव की तुलना में, इसने इस बार अपने समर्थन का पांचवां हिस्सा खो दिया, तब इस पार्टी ने 54 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए थे.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News