टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 02 जनवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-चुनाव आयोग और यूनिसेफ आदि शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम शुरू की
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की स्थापना के एक माह के अन्दर आयोग में पंजीकरण कराने को अनिवार्य बनाते हुए पंजीकरण के आवेदन को स्वीकार किए जाने से लेकर राजनीतिक दल की मान्यता दिए जाने तक की समूची प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु ऑनलाइन ट्रेकिंग सिस्टम (पीपीआरटीएमएस) शुरू किया है.
राजनीतिक दलों का पंजीकरण जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 29ए द्वारा नियंत्रित होता है. इसके अंतर्गत पंजीकरण कराने वाले पक्ष को तीस दिन में आयोग को एक आवेदन देना होता है. आयोग के मुताबिक राजनीतिक दलों के पंजीकरण के नये निर्देश 01 जनवरी 2020 से प्रभावी हो गये हैं.
इसरो तमिलनाडु में छोटे उपग्रहों के लिए दूसरा उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र बनाएगा
इसरो प्रमुख के सिवन ने हाल ही में कहा कि सरकार ने चंद्रयान-3 अभियान को भी मंजूरी दे दी है और इस परियोजना पर काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह अंतरिक्ष केंद्र 2300 एकड़ भूमि में स्थापित किया जाएगा. इसरो प्रमुख ने कहा कि गगनयान और चंद्रयान-3 मिशन 2020 में लॉन्च किए जाएंगे.
इसरो प्रमुख ने बताया कि गगनयान मिशन हेतु चार अंतरिक्षयात्रियों की पहचान हो गई है. इसरो चीफ ने बताया कि साल 2019 में गगनयान मिशन पर हमने अच्छी प्रगति हासिल की है. इस मिशन हेतु चार अंतरिक्षयात्री चुने गए हैं. के सिवन ने परियोजना की लागत पर कहा कि इस मिशन पर 250 करोड़ रुपये का खर्च होगी.
भारत ने बनाया रिकॉर्ड, नए साल के पहले दिन जन्म लिए 67385 बच्चे
यूनिसेफ की ओर से जारी की गई 190 देशों की सूची में भारत सबसे ऊपर है. नए साल पर 2020 की पहली तारीख को पूरी दुनिया में भारत का स्थान पहला है, जहां 67,385 बच्चे पैदा हुए. इसके बाद दूसरे स्थान पर चीन है जहां 46,299 बच्चों ने जन्म लिया.
यूनिसेफ ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि साल 2018 में, लगभग 2.5 मिलियन नवजात शिशुओं की मृत्यु खराब स्वास्थ्य स्थितियों के कारण हुई. यूनिसेफ के मुताबिक नए साल 2020 के पहले दिन का पहला बच्चा संभवतः फिजी में पैदा हुआ है और पहले दिन सबसे आखिर में पैदा होने वाला बच्चा अमेरिका का है.
RBI ने दृष्टिबाधितों की सहायता हेतु ‘मनी मोबाइल’ ऐप लॉन्च किया
दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान करने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है. आरबीआई ने उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए मनी मोबाइल ऐप लांच किया है. यह ऐप दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान करने में काफी मदद करेगा.
यह ऐप नोट की पहचान के बाद आवाज के माध्यम से हिंदी तथा अंग्रेजी में नोट का मूल्य बताएगा. यह ऐप एक बार मोड़कर रखे नोटों की भी पहचान आसानी से कर सकता है. आरबीआई ने यह पूरी तरह से स्पष्ट किया कि यह ऐप विशेषताओं के आधार पर नोट के मूल्य की पहचान करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation