टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 02 नवंबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने प्याज के बीज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में कहा था कि प्याज की बढ़ती महंगाई से ग्राहकों को निजात दिलाने के लिए सरकार एक लाख टन का बफर स्टॉक जारी करने के साथ अलग-अलग कदम उठा रही है. तोमर ने कहा था कि प्याज के दाम बढ़ने का मामला सरकार के संज्ञान में है.
केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए 14 सितंबर को प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. खाद्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने प्याज का आयात करना भी शुरू कर दिया है और देश में अब तक 7,000 टन प्याज आ चुका है और दिवाली से पहले 25,000 टन से अधिक पहुंचने की उम्मीद है.
भारत ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को प्रांतीय दर्जा देने के पाकिस्तान के फैसले को खारिज किया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि इस्लामाबाद के ‘अवैध और जबरन कब्जे वाले’ भारतीय क्षेत्र के एक हिस्से में बदलाव लाने के पाकिस्तान के किसी भी प्रयास को भारत ‘दृढ़ता से खारिज’ करता है और पड़ोसी देश से तत्काल उस इलाके को खाली करने को कहा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान सरकार का ‘अवैध और जबरन’ कब्जाए गए इन क्षेत्रों पर कोई अधिकार नहीं है और इस नए कदम से पाकिस्तान के कब्जे वाले इन क्षेत्रों में मानवाधिकार के घोर उल्लंघन को छिपाया नहीं जा सकेगा.
भारत ने सुखोई विमान से ब्रह्मोस मिसाइल का किया परीक्षण
डिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुखोई-30 विमान ने हवा में ही ईधन भरते हुए बंगाल की खाड़ी का सफर तय किया. विमान ने सुबह लगभग नौ बजे उड़ान भरी थी और इसने दोपहर लगभग 1.30 अपने लक्ष्य पर मिसाइल दाग दी. अपनी उड़ान के दौरान युद्धक विमान ने 3,500 किलोमीटर की दूरी तय की.
हाल के दिनों में यह ब्रह्मोस मिसाइल का इस तरह का दूसरा परीक्षण है. इससे पहले बंगाल के कलाइकुंडा एयरबेस से उड़ान भरकर अरब सागर में लक्षद्वीप के निकट अपने लक्ष्य को निशाना बनाया था. भारतीय वायु सेना के पास एक विशेष स्क्वाड्रन भी है, जो समुद्री भूमिका में है. यह स्क्वाड्रन तंजावुर में तैनात है.
राजस्थान सरकार ने कोविड-19 के बीच पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई
राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने और कोविड-19 की परेशानी के मद्देनजर दीपावली पर पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को बिना फिटनेस के धुआं उगलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आतिशबाजी से निकलने वाले धुएं के कारण कोविड-19 रोगियों के साथ-साथ अन्य लोगों को हृदय और श्वास संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में लोगों को दिवाली के दौरान आतिशबाजी से बचना चाहिए. उन्होंने पटाखों की बिक्री के अस्थायी लाइसेंस पर रोक लगाने का निर्देश दिये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation