टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 04 जून 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से -मायावती के प्रेस कॉन्फ्रेंस और निपाह वायरस आदि शामिल हैं.
मायावती के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें, जानिए विस्तार से
लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की हार के बाद नाराज चल रहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ अपने गठबंधन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मायावती के अकेले उपचुनाव लड़ने की खबरों के बाद अब अखिलेश यादव ने भी कहा है कि वो अपने संसाधनों पर चुनाव लड़ेंगे. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा की जब से सपा-बसपा गठबंधन हुआ है तब से अखिलेश और डिंपल ने मुझे पूरे मन से सम्मान दिया है.
मायावती ने लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर क्षेाभ व्यक्त करते हुये पार्टी के पदाधिकारियों से ‘गठबंधनों’ पर निर्भर रहने के बजाय अपना संगठन मजबूत करने का संकेत दिया था. लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम की समीक्षा के लिये मायावती ने 03 जून 2019 को उत्तर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक में कहा था कि बसपा को जिन सीटों पर कामयाबी मिली उसमें सिर्फ पार्टी के परंपरागत वोटबैंक का ही योगदान रहा.
केरल में खतरनाक निपाह वायरस की फिर पुष्टि, जानें इसके लक्षण और बचाव
हाल ही में केरल में एक बार फिर खतरनाक निपाह वायरस का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने राज्य में निपाह वायरस के पहले मामले की पुष्टि की है. दरअसल, केरल के 23 साल के एक छात्र को निपाह वायरस से संक्रमित होने के शक में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निपाह वायरस की पुष्टि पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की रिपोर्ट में हुई है.
केरल में साल 2018 में ही निपाह वायरस से कोझिकोड और मलप्पुरम जिले में लगभग 16 जानें जा चुकी हैं. निपाह वायरस बहुत ही खतरनाक है. दरअसल निपाह वायरस स्वाभाविक रूप से कशेरुकी जानवरों से मनुष्यों तक फैलती है. यह वायरस साल 2001 में और फिर साल 2007 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी सामने आया था. पहली बार भारत में टेरोपस गिगेंटस चमगादड़ में इस वायरस का पता चला था.
आंध्र प्रदेश के सीएम ने राज्य की आशाकर्मियों का वेतन बढ़ाने की घोषणा की
03 जून 2019 को आंध्र प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने राज्य की आशाकर्मियों का वेतन बढ़ाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ा दिया है. आंध्र प्रदेश में इस समय स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशाकर्मियों को 3000 रुपए का मासिक मानदेय मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने यह वेतन 3,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की घोषणा की है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद 30 मई 2019 को जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने जगनमोहन रेड्डी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य विधानसभा की 175 में से 151 सीटों पर जीत दर्ज की.
भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान लापता: जाने विमान की खासियत
वायुसेना का एएन-32 (AN-32) विमान अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास स्थित मेचुका एयरबेस से पिछले कुछ घंटे से लापता है. इस विमान से आखिरी बार ग्राउंड स्टाफ ने 03 जून 2019 को दोपहर करीब एक बजे संपर्क हुआ था. विमान के गायब होने के बाद वायुसेना ने इसे खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया था, लेकिन अब-तक इस विमान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
भारतीय वायुसेना में एएन-32 बड़ी संख्या में इस्तेमाल होती है. वायुसेना में इसे साल 1980 में शामिल किया गया था. इसे समय-समय पर अपग्रेड किया जाता रहा है. वायुसेना इन विमानों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कम और मध्यम हवाई दूरी हेतु सैन्य साजो सामान पहुंचाने, आपदा के समय और जवानों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए करती है.
यह भी पढ़ें: मई 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
Download our Current Affairs& GK app from Play Store
Comments
All Comments (0)
Join the conversation