टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 सितंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-राशिद खान और जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे आदि शामिल हैं.
Rashid Khan ने रचा इतिहास, सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने
बांग्लादेश के विरुद्ध मैदान पर कदम रखते ही राशिद खान टेस्ट इतिहास में किसी टीम की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये है. इस समय बांग्लादेश की टीम अपने घरेलू मैदान चटगांव में अफगानिस्तान के विरुद्ध टेस्ट मैच खेल रही है. अफगानिस्तान टीम की कप्तानी इस टेस्ट में राशिद खान कर रहे हैं.
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा अफगानिस्तान नहीं है, क्योंकि केवल शीर्ष नौ पूर्ण सदस्य देश ही इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. इस सूची में तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी हैं. मंसूर अली खान पटौदी ने जब पहली बार वेस्टइंडीज के विरुद्ध साल 1962 में टीम की कमान संभाली थी उस समय उनकी उम्र 21 साल 77 दिन थी.
जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का निधन, जाने उनकी राजनीतिक सफ़र
वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमरसन मंगांगवा ने रॉबर्ट मुगाबे के निधन की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के द्वारा दी. उन्होंने कहा कि देश तथा महाद्वीप में रॉबर्ट मुगाबे द्वारा किये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.
रॉबर्ट मुगाबे साल 1980 से ज़िम्बाब्वे की स्वतंत्रता के बाद से ही सत्ता में थे. वे साल 1980 में प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने इसके बाद साल 1987 में प्रधानमंत्री का पद समाप्त करके स्वयं को राष्ट्रपति घोषित किया था. उन्हें नवंबर 2017 में सैन्य तख़्तापलट के बाद सत्ता को छोड़ना पड़ा था.
सीबीआई ने साइबर अपराध जांच पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया
सम्मलेन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी अनुसंधान संगठन, राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस, कई केंद्रीय एजेंसियों, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, डिजिटल प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञ ओर शिक्षाविदों समेत लगभग 50 लोग हिस्सा लिये थे. इस सम्मेलन का उद्घाटन सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने किया.
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऐसा मंच बनाना है जहां जांचकर्ताओं, वकीलों, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और शिक्षाविदों को साथ लाकर साइबर अपराध से संबंधित चुनौतियों और इसके समाधान के तरीकों पर चर्चा करना था. यह सम्मेलन राज्य पुलिस और प्रवर्तन एजेंसियों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणाली को साझा करने का एक मंच है.
चंद्रयान-2 की सॉफ्ट लैंडिंग: जाने कब और कैसे उतरेगा चंद्रयान
भारत पहली बार अपने किसी यान की सॉफ्ट लैंडिंग कराने जा रहा है. यदि यह सफलतापूर्वक होता है, तो भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला विश्व का पहला देश बन जाएगा. चंद्रयान -2 के मुख्य रूप से तीन भाग-ऑर्बिटर, विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर हैं. चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर 35 किलोमीटर की ऊंचाई से चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरना शुरू करेगा.
विक्रम से रोवर प्रज्ञान सुबह 5.30 से 6.30 के बीच निकलेगा. रोवर प्रज्ञान चांद की सतह पर चलना शुरू करेगा. रोवर प्रज्ञान 1 सेंटीमीटर प्रति सेकंड की गति से चांद की सतह पर 14 दिनों तक यात्रा करेगा. वह इस दौरान 500 मीटर की दूरी तय करेगा. चंद्रयान-2 की लैंडिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ 74 बच्चे भी देखेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation